टीम इंडिया की बढ़ी परेशानी, इस बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे विराट कोहली...

Virat Kohli Injury: टीम इंडिया की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए रणजी मैच खेलने के संकेत दिए थे। इसके बाद दिल्ली की टीम...
टीम इंडिया की बढ़ी परेशानी  इस बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे विराट कोहली

Virat Kohli Injury: टीम इंडिया की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए रणजी मैच खेलने के संकेत दिए थे। इसके बाद दिल्ली की टीम में विराट कोहली का भी नाम शामिल किया गया। घरेलू क्रिकेट में करीब 13 साल बाद कोहली की वापसी को लेकर फैंस काफी उत्साहित थे। लेकिन अब कोहली (Virat Kohli Injury) के फैंस के लिए बुरी खबर है। बताया जा रहा है कि चोट के कारण कोहली रणजी मैच नहीं खेल पाएंगे।

कोहली का खेलना नजर आ रहा है संदिग्ध:

बता दें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ कोहली पिछले काफी समय से अपनी फॉर्म को लेकर चिंतित है। हाल ही में खेली गई कई टेस्ट सीरीज में उनकी बल्लेबाज़ी बेहद साधारण रही है। इसके बाद कोहली ने रणजी ट्रॉफी में खेलने का मन बनाया था। इससे पहले वो आखिरी बार रणजी मैच साल 2012 में खेले थे। लेकिन अब उनका एक बार फिर रणजी मैच खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है।

कोहली के गर्दन में मोच की परेशानी:

बता दें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान आखिरी टेस्ट मैच में विराट कोहली को चोट लगी थी। उनको फील्डिंग करते समय गर्दन में मोच की परेशानी हुई थी। हालांकि इसके बावजूद कोहली ने दोनों पारियों में बल्लेबाज़ी की थी। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इस दौरान इंजेक्शन भी लगाना पड़ा था। कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी सीरीज में उनका बल्ला खामाेश ही रहा। वो ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर आउट हो रहे थे।

BCCI का नया आदेश:

टीम इंडिया का लगातार गिरता प्रदर्शन फैंस के साथ बीसीसीआई को भी अखर रहा है। अब बीसीसीआई ने कड़ा एक्शन लेते हुए कई नए नियम लागू कर दिए हैं। उसके अलावा सभी खिलाड़ियों को घरेलू मैच खेलना अनिवार्य कर दिया है। अब देखना होगा कि इससे टीम इंडिया के प्रदर्शन पर कितना फर्क पड़ता है..?

ये भी पढ़ें :  श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, जोस हेजलवुड हो सकते हैं बाहर

Tags :

.