वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर की धमाकेदार एंट्री, कूच बिहार ट्रॉफी में जड़ा दोहरा शतक

Aaryavir Sehwag: टीम इंडिया के लिए एक समय था जब ओपनिंग में वीरेंद्र सहवाग जैसे धाकड़ बल्लेबाज़ के सामने बड़े-बड़े गेंदबाज़ खौफ खाते थे। लेकिन फिर एक समय के बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। आज भी...
वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर की धमाकेदार एंट्री  कूच बिहार ट्रॉफी में जड़ा दोहरा शतक

Aaryavir Sehwag: टीम इंडिया के लिए एक समय था जब ओपनिंग में वीरेंद्र सहवाग जैसे धाकड़ बल्लेबाज़ के सामने बड़े-बड़े गेंदबाज़ खौफ खाते थे। लेकिन फिर एक समय के बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। आज भी क्रिकेट फैंस वीरू की बल्लेबाज़ी स्टाइल के दीवाने हैं। अब उनके बेटे (Aaryavir Sehwag) ने क्रिकेट के मैदान पर धमाकेदार एंट्री की हैं।

कूच बिहार ट्रॉफी में जड़ा दोहरा शतक:

वीरेंदर सहवाग के नक़्शेकदम पर चलते हुए उनके बेटे आर्यवीर ने दोहरा शतक जड़ा। बता दें कूच बिहार ट्रॉफी में आर्यवीर दिल्ली के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने गुरूवार को मेघायल के खिलाफ दोहरा शतक ठोक दिया। दूसरे दिन का खेल समाप्ति तक आर्यवीर 200 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। अब उनकी नज़र इस मैच के तीसरे दिन तिहरे शतक पर होगी। फिलहाल दिल्ली ने पहली पारी में 208 रन की बढ़त बना ली हैं।

34 चौके और 2 छक्के:

इस पारी में आर्यवीर ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए मैदान के चारों तरफ चौकों-छक्कों की बारिश की। अपने पिता की तरह आर्यवीर की भी स्ट्राइक रेट इस पारी में 88 के करीब की रही। उन्होंने अपने नाबाद 200 रनों की पारी में 34 चौके और 2 छक्के जड़े। इसके लिए आर्यवीर ने 229 गेंद का सामना किया।

मेघालय पर मंडराया हार का खतरा:

इस मैच में मेघालय पर हार का खतरा मंडरा रहा हैं। पहली पारी में दिल्ली ने दूसरे दिन का खेल समाप्ति तक दो विकेट खोकर 408 रनों का विशाल स्कोर बना लिया। आर्यवीर ने पहले विकेट के लिए अर्णव बग्गा के साथ मिलकर 180 रन की साझेदारी निभाई। इस दौरान बग्गा ने 114 रन की पारी खेली।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के हेड कोच जेसन गिलेस्पी की होगी छुट्टी!, इस पूर्व खिलाड़ी को मिलेगी ये जिम्मेदारी

Tags :

.