Who is Urvil Patel: कौन हैं उर्विल पटेल, जिन्होंने 28 गेंदों पर शतक ठोककर मचाई सनसनी

Who is Urvil Patel: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रोजाना कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनते दिखाई दे रहे हैं। इसमें टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। हाल ही में तिलक वर्मा ने अफ्रीका के खिलाफ लगातार...
who is urvil patel  कौन हैं उर्विल पटेल  जिन्होंने 28 गेंदों पर शतक ठोककर मचाई सनसनी

Who is Urvil Patel: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रोजाना कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनते दिखाई दे रहे हैं। इसमें टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। हाल ही में तिलक वर्मा ने अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक जड़कर तहलका मचा दिया था। इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले मैच में भी शतक जड़ते हुए इतिहास रचा। अब एक और खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ा धमाका किया है। चलिए जानते हैं कौन हैं उर्विल पटेल (Who is Urvil Patel) जिन्होंने 28 गेंदों पर ठोका शतक...

28 गेंदों पर शतक ठोककर मचाई सनसनी:

बता दें गुजरात के लिए ओपनर की भूमिका निभा रहे उर्विल पटेल ने बड़ा धमाकेदार पारी खेली। उर्विल पटेल ने बुधवार को खेले गए मुकाबले में 28 गेंदों में टी-20 क्रिकेट इतिहास में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक जड़ने का कारनामा कर दिया। उर्विल पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच त्रिपुरा के खिलाफ मैच में ये उपलब्धि हासिल की।

क्रिस गेल का रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त:

बता दें उर्विल पटेल ने अपनी इस पारी में कई बड़े खिलाड़ियों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। उर्विल पटेल से पहले टी-20 में सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज़ क्रिस गेल के नाम था। क्रिस गेल ने 30 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रचा था। लेकिन अब उर्विल पटेल ने उनका रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया। भारतीय बल्लेबाज़ों में ऋषभ पंत ने 32 गेंदों में शतक ठोका था।

7 चौकों और 12 छक्कों की पारी:

इस पारी में उर्विल पटेल का बड़ा ही खतरनाक रूप गेंदबाज़ों ने देखा। उन्होंने किसी भी गेंदबाज़ पर रहम नहीं खाया और सिर्फ 28 गेंदों पर शतक जड़कर नया इतिहास लिख दिया। उर्विल की पारी में 7 चौकों और 12 छक्के देखने को मिले। उनकी इस पारी की बदौलत इस मैच को गुजरात ने 58 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से दी करारी शिकस्त

Tags :

.