मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

7 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए, अफ्रीका ने इस तरह लिखीं वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत की कहानी

WI vs SA 2nd Test: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच का जबरदस्त तरीक से अंत हुआ। इस टेस्ट में अफ्रीका ने जीत (WI vs SA 2nd Test) दर्ज करते हुए सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा...
01:41 PM Aug 18, 2024 IST | Akbar Mansuri

WI vs SA 2nd Test: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच का जबरदस्त तरीक से अंत हुआ। इस टेस्ट में अफ्रीका ने जीत (WI vs SA 2nd Test) दर्ज करते हुए सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा लिया। लेकिन साउथ अफ्रीका को इस टेस्ट मैच में करीब 92 साल बाद बहुत ही गंभीर हालत का सामना करना पड़ा। लेकिन कहा जाता है कि अंत भला तो सब भला.. इस टेस्ट मैच कई उतार-चढ़ाव के बाद अफ्रीका ने 40 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की।

अफ्रीका ने इस तरह लिखीं जीत की कहानी:

पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 97 रनों पर अपने 9 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन उसके बाद लेकिन अंतिम विकेट के लिए डैन पेडियट और नांद्रे बर्गर ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए 63 रन जोड़ दिए। इन दोनों की 63 रनों की साझेदारी की वजह से अफ्रीका ने पहली पारी में 160 रनों का स्कोर बनाया। इसके बाद वेस्टइंडीज की भी पहली पारी सिर्फ 144 रनों पर ही सिमट गई। अफ्रीका ने दूसरी पारी में 246 रनों का स्कोर बनाया। दूसरी पारी में पूरी टीम 222 रनों पर सिमट गई।

7 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए:

इस मैच में एक समय अफ्रीका की हार निश्चित ही लग रही थी। इसके पीछे की वजह अफ्रीका के सात बल्लेबाज़ इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। यह 92 साल के बाद दूसरा मौका था, जब अफ्रीका की टीम को इतने खतरनाक हालात का सामना करना पड़ा हो। बता दें दक्षिण अफ्रीका की टीम 1932 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी एक टेस्ट मैच में उसके 7 बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके हैं।

वेस्टइंडीज को 40 रनों से मिली हार:

अफ्रीका के 263 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लगातार विकेट गिरने के सिलसिले के कारण विंडीज टीम मैच में पिछड़ गई। 103 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज़ की आधी टीम पवेलियन लौट गई। हालांकि वेस्टइंडीज के पुछल्ले बल्लेबाज़ों ने थोड़ा दमखम दिखाया। लेकिन इसके बावजूद पूरी टीम 222 रनों पर सिमट गई। इस तरह वेस्टइंडीज को अपने होम ग्राउंड पर मैच के साथ सीरीज गंवानी पड़ गई।

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, दो बड़े खिलाड़ी हुए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर

Tags :
CRICKET LATEST NEWSCRICKET NEWScricket samacharKagiso RabadaKeshav MaharajSouth Africa vs West IndiesTest series winWI vs SA 2nd Test live updatesवेस्टइंडीजसाउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article