मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

न्यूज़ीलैंड ने सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर किया फाइनल में प्रवेश

WIW vs NZW Semi Final: महिला टी-20 विश्वकप में फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के बीच होगा। दूसरे सेमीफाइनल (WIW vs NZW Semi Final) में कीवी टीम ने वेस्टइंडीज को 8 रनों से हरा दिया। इस मैच वेस्टइंडीज की...
10:57 PM Oct 18, 2024 IST | Akbar Mansuri
WIW vs NZW Semi Final: महिला टी-20 विश्वकप में फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के बीच होगा। दूसरे सेमीफाइनल (WIW vs NZW Semi Final) में कीवी टीम ने वेस्टइंडीज को 8 रनों से हरा दिया। इस मैच वेस्टइंडीज की...

WIW vs NZW Semi Final: महिला टी-20 विश्वकप में फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के बीच होगा। दूसरे सेमीफाइनल (WIW vs NZW Semi Final) में कीवी टीम ने वेस्टइंडीज को 8 रनों से हरा दिया। इस मैच वेस्टइंडीज की शानदार गेंदबाज़ी देखने को मिली। लेकिन उनकी बल्लेबाज़ों ने लुटिया डुबो दी। वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में डिड्रा डोटिन ने 33 रनों की पारी खेली। लेकिन यह पारी टीम को जीत दिलाने में काफी नहीं रही।

कीवी स्पिनर का मैच में चला जादू:

इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए थे। लेकिन इसके जवाब में वेस्टइंडीज की 120 रन बनाने में कामयाब हुई। इसके साथ ही कीवी टीम ने इस मैच में 8 रनों से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली। न्यूज़ीलैंड के लिए इस मैच में एडेन कार्सन ने तीन विकेट हासिल किए। जबकि अमेलिया केर ने दो सफलता अर्जित की।

फाइनल में अफ्रीका से होगी भिड़ंत:

महिला टी-20 विश्वकप में इस बार एक नई चैंपियन टीम देखने को मिलेगी। फाइनल में पहुंचने वाली अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड ने इससे पहले कभी विश्वकप का खिताब नहीं जीता। दोनों ही टीमें पहली बार विश्वकप का खिताब जीतने के लिए बेताब नज़र आ रही है। दोनों टीमों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जीत दर्ज की है। ऐसे में फाइनल मैच में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

अंतिम ओवर में 15 रनों की जरुरत:

बता दें इस सेमीफाइनल मैच में वेस्टइंडीज को अंतिम ओवर में जीत के लिए 15 रनों की दरकरार थी। कीवी टीम के लिए ये ओवर कीवी टीम की तरफ स्पिनर सूजी बेटस ने डाला। पहली गेंद पर चौका जड़ने के बाद ज़ायदा जेम्स आउट हो गई। इस तरह कीवी टीम ने यह मुकाबला 8 रनों के अंतर से अपने नाम कर लिया।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ 1st Test Day 3: रचिन रवींद्र ने ठोका शतक, न्यूज़ीलैंड ने बनाई 299 रनों की बढ़त

Tags :
2024 ICC Womens T20 World Cupnew zealandWest IndiesWIW vs NZW Semi FinalWomens T20 World CupWomens T20 World Cup finalWomens T20 World Cup final match

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article