Womens T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने की टीम घोषित, एलिसा हिली करेंगी टीम की कप्तानी

Womens T20 World Cup: महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा पिछले काफी सालों से चलता आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद है, जो विपक्षी टीम पर भारी पड़ती है। अब महिला टी-20 विश्वकप...
womens t20 world cup  ऑस्ट्रेलिया ने की टीम घोषित  एलिसा हिली करेंगी टीम की कप्तानी

Womens T20 World Cup: महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा पिछले काफी सालों से चलता आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद है, जो विपक्षी टीम पर भारी पड़ती है। अब महिला टी-20 विश्वकप के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा कर दी। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार खिताब (Womens T20 World Cup) बचाने के इरादे से टूर्नामेंट में खेलने उतरेगी। महिला टी-20 विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलिया की कमान एलिसा हिली संभालेगी। लेकिन जेस जोनासन को टीम में जगह नहीं मिलना थोड़ी हैरानी वाली बात लगी।

मेग लेनिंग की कमी खलेगी:

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने टी-20 विश्वकप में जीत की हैट्रिक लगाई है। ऑस्ट्रेलिया ने इस खिताब पर छह बार कब्जा जमाया है। पिछले तीन संस्करण भी ऑस्ट्रेलिया के ही नाम रहे हैं। इसमें साल 2018, 2020 और 2023 का खिताब शामिल हैं। लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया की कमान मेग लेनिंग नहीं संभालेंगी। उनके संन्यास लेने के बाद टीम की कमान ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलिसा हिली को सौंपी गई हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम टी-20 विश्वकप की गत विजेता टीम है और इस बार फिर इस खिताब को बचाने के लिए उतरेगी।

कई युवा चहेरे टीम में शामिल:

ऑस्ट्रेलिया की महिला टी-20 टीम में इस बार कई नए चेहरों को मौका मिला हैं। इसमें टायला व्लामिक, सोफी मोलीनेयुक्स और डार्सी ब्राउन जैसे नाम शामिल हैं। जबकि स्पिनर फोबी लिचफील्ड को भी टी-20 विश्वकप टीम के लिए चुना गया है। वहीं जेस जोनासन को टीम में नहीं चुना जाना बेहद हैरान करने वाला मामला है। जेस जोनासन ने विमंस प्रीमियर लीग में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। टी-20 विश्वकप में हिस्सा लेने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम:

एलिसा हिली (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, एलाना किंग, फोबी लिचफील्ड, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पैरी, मेगन शुट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम और टेयला व्लामिन्क।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन के पावर से जीता पहला टी-20 मैच, अफ्रीका को मिली करारी हार

Tags :

.