WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया की इस टीम से होगी फाइनल में भिड़ंत, जानें मैच से जुड़ी तमाम जानकारी...
WTC Final 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तस्वीर साफ़ हो गई है। भारतीय टीम को पिछली दो सीरीज में हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final 2025) की रेस से बाहर हो गई। अब ऑस्ट्रेलिया का WTC Final में साउथ अफ्रीका की टीम से मुकाबला होगा। चलिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी तमाम जानकारी...
पहली बार फाइनल में पहुंची अफ्रीका की टीम:
बता दें साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर सभी को हैरान कर दिया। अफ्रीका की टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों में बेहद शानदार रहा है। जिसकी बदौलत अफ्रीका ने पहली बार र्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है। फिलहाल अफ्रीका की टीम पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी है। ऐसे में इस सीरीज के बाद अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है।
11 जून से शुरू होगा WTC फाइनल:
टीम इंडिया लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही। जिसके चलते भारत इस बार रेस में बने रहने के बावजूद WTC फाइनल में पहुंचने से नाकाम रही। अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह खिताबी भिड़ंत लॉर्ड्स के मैदान पर होगी। WTC फाइनल के लिए आईसीसी ने 11 जून से 15 जून का समय तय किया है।
दो बार फाइनल में पहुंची टीम इंडिया:
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में इस बार भारत के नहीं पहुंचने से फैंस को काफी निराशा हाथ लगी। क्योंकि टीम ने अब तक खेले गए दो WTC फाइनल मैचों में जगह बनाई थी। लेकिन दोनों ही बार भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: भारत की हार के तीन बड़े कारण, ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद जमाया ट्रॉफी पर कब्जा