WTC फाइनल के लिए तीन मैचों की सीरीज होनी चाहिए: नाथन लियोन
WTC Final 2025: अगले साल जून में ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। फिलहाल WTC फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने की संभावना (WTC Final 2025) जताई जा रही है। यह मुकाबला 11 जून से 15 जून तक इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले और दूसरे स्थान पर काबिज है। ऐसे में यह फाइनल मैच टॉप दो टीमों के बीच खेला जाएगा। इसको लेकर अब ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने बड़ा सुझाव दिया है।
तीन मैचों की सीरीज होनी चाहिए: नाथन लियोन
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने WTC फाइनल को लेकर कहा कि ''सिर्फ एक टेस्ट से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फैसला नहीं होना चाहिए। इसके लिए एक तीन मैचों की टेस्ट सीरीज होनी चाहिए। जिसका एक मैच इंग्लैंड में खेला जाना चाहिए। जबकि दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया में और एक टेस्ट मैच भारतीय पिच पर होना चाहिए। उससे पता चलेगा कि टेस्ट चैंपियनशिप की गदा उठाने असली की हकदार कौनसी टीम हैं।
समय की कमी के कारण इसे लागू करना चुनौतीपूर्ण:
आईसीसी को नाथन लियोन का ये सुझाव पसंद भी आए तो इसे लागू करना चुनौतीपूर्ण होगा। क्योंकि इसमें फिर करीब एक महीने का समय लग जाएगा। तीन अलग-अलग देशों में एक साथ मैच करवाने में कई दिक्कत का सामना भी करना पड़ सकता हैं। इसको लेकर नाथन लियोन ने आगे कहा, “मैं यह देखना चाहूंगा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल तीन मैचों की सीरीज में हो। इससे WTC फाइनल का यह मैच काफी प्रतिस्पर्धी हो जाएगा।''
लॉर्ड्स में होगा WTC फाइनल मुकाबला:
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने घोषणा की है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल 11 जून से 15 जून के बीच लॉर्ड्स, लंदन में खेला जाएगा। यदि आवश्यक हुआ तो फाइनल मुकाबले के लिए 16 जून को एक रिजर्व डे भी रखा गया है।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन के पावर से जीता पहला टी-20 मैच, अफ्रीका को मिली करारी हार