क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, इस दिन से मिलेगी WTC फाइनल की टिकट

WTC Final Ticket Sale: टी-20 और वनडे मैचों के रोमांच के बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final Ticket Sale) के मौजूदा चक्र के फाइनल मैच का आयोजन 11 जून...
क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी  इस दिन से मिलेगी wtc फाइनल की टिकट

WTC Final Ticket Sale: टी-20 और वनडे मैचों के रोमांच के बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final Ticket Sale) के मौजूदा चक्र के फाइनल मैच का आयोजन 11 जून से शुरू होगा। लेकिन आईसीसी इस बड़े इवेंट के लिए अभी से तैयारी शुरू कर रहा है। जी हां, इस साल जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले की टिकट की बिक्री की तारीख की घोषणा हो चुकी है। चलिए जानते हैं WTC फाइनल की टिकट से जुड़ी पूरी जानकारी...

31 जनवरी से मिलेगी टिकट

बता दें WTC का फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर 11 जून से खेला जाएगा। इस बार टेस्ट चैंपियनशिप के लिए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में खिताबी भिड़ंत होगी। इस बड़े मैच को लेकर आईसीसी ने टिकट बिक्री को लेकर अपडेट दिया है। WTC फाइनल की टिकट फैंस को 31 जनवरी से मिलनी शुरू होगी। इस खिताबी भिड़ंत का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इस मैच के लिए 31 जनवरी से भारतीय समयनुसार दोपहर 3:30 बजे से टिकट की बिक्री शुरू होगी।

पहली बार फाइनल में पहुंची अफ्रीका की टीम

बता दें साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर सभी को हैरान कर दिया। अफ्रीका की टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों में बेहद शानदार रहा है। जिसकी बदौलत अफ्रीका ने पहली बार र्ल्ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है। फिलहाल अफ्रीका की टीम पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी है। ऐसे में इस सीरीज के बाद अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है।

11 जून से शुरू होगा WTC फाइनल

टीम इंडिया लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही। जिसके चलते भारत इस बार रेस में बने रहने के बावजूद WTC फाइनल में पहुंचने से नाकाम रही। अब वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह खिताबी भिड़ंत लॉर्ड्स के मैदान पर होगी। WTC फाइनल के लिए आईसीसी ने 11 जून से 15 जून का समय तय किया है।

ये भी पढ़ें: प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों पर भड़के पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद, बोले- खिलाड़ियों का अनादर मत करो

Tags :

.