WTC Points Table में पाकिस्तान को बड़ा झटका, आठवें पायदान पर खिसकी पाक टीम
WTC Points Table: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली 2-0 की हार को पाकिस्तान की टीम कई सालों तक नहीं भूला पाएगी। इस हार के साथ पाकिस्तान की क्रिकेट जगत में काफी किरकिरी हुई है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में पाक टीम को 10 विकेट से हार मिली और फिर दूसरे टेस्ट मैच में छह विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा। लगातार दो टेस्ट मैचों में मिली हार से पाकिस्तान की WTC Points Table में हालत बेहद खस्ता हो गई है।
आठवें पायदान पर खिसकी पाक टीम:
WTC Points Table 24-25 के लिए टॉप दो टीमों के लिए टक्कर जारी है। इस टेबल में टॉप दो टीमों को फाइनल में जगह मिलती है। अब पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार से WTC फाइनल में जाने के सभी रास्ते बंद हो गए हैं। बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान को टेस्ट मैच व सीरीज हराई है। इससे पाकिस्तान को WTC Points Table में बड़ा नुकसान हो गया। फिलहाल इस पॉइंट टेबल में पाक टीम आठवें पोजिशन पर जा पहुंची।
बांग्लादेश को तगड़ा फायदा:
पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ़ करने वाली बांग्लादेश को WTC Points Table में बड़ा फायदा पहुंचा हैं। इस टेबल में बांग्लादेश की टीम फिलहाल नंबर छह पर पहुंच गई हैं। बांग्लादेश ने पाकिस्तान का टेस्ट सीरीज में सफाया कर दिया है। अब बांग्लादेश से अफ्रीका की और इंग्लैंड की टीम ज्यादा आगे नहीं हैं। ऐसे में आगे बांग्लादेश का शानदार प्रदर्शन जारी रहा तो टॉप तीन में भी जगह बना सकती हैं।
पाकिस्तान का 2-0 से किया सूपड़ा साफ़:
इस टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने कभी टेस्ट मैच में जीत दर्ज नहीं की थी। लेकिन इस बार पाकिस्तान को उसी की घर में लगातार दो टेस्ट मैचों में धूल चटाकर नया इतिहास लिख दिया। इस सीरीज के दोनों टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेल गए। पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीत अपने नाम की थी। अब लगातार दूसरे टेस्ट मैच में भी बांग्लादेश ने जीत दर्ज करते हुए 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में लगा झटका, मुश्फीकुर रहीम हुए चोटिल