ब्रेंडन मैकुलम पीछे छोड़ यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, किया ये बड़ा कारनामा

Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया के लिए पर्थ टेस्ट मैच में पहले गेंदबाज़ों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया फिर दूसरी पारी में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी ने मैच का पासा ही पलट दिया। पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले...
ब्रेंडन मैकुलम पीछे छोड़ यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास  किया ये बड़ा कारनामा

Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया के लिए पर्थ टेस्ट मैच में पहले गेंदबाज़ों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया फिर दूसरी पारी में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी ने मैच का पासा ही पलट दिया। पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के टॉप गेंदबाज़ों की जमकर क्लास लगाई। दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक वो 90 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। इस पारी में जायसवाल ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।

ब्रेंडन मैकुलम को पछाड़ा:

दुनिया के महानतम बल्लेबाज़ों में ब्रेंडन मैकुलम की गिनती होती हैं। उनको लंबे-लंबे छक्कों के लिए खूब जाना जाता था। लेकिन अब उनसे भी बड़ा सिक्सर किंग टेस्ट क्रिकेट में आ गया हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं यशस्वी जायसवाल की... यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना लिया है। उन्होंने इस मामले में कीवी टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज़ ब्रेंडन मैकुलम को पीछे छोड़ दिया हैं।

जायसवाल ने 2024 में 34 छक्के जड़े:

पर्थ टेस्ट से पहले यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में 32 छक्के जड़ रखे थे। वो ब्रेंडन मैकुलम के रिकॉर्ड से सिर्फ दो छक्के दूर थे। जो उन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में कर दिखाया। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में दो छक्कों के साथ जायसवाल के साल 2024 में अब तक 34 छक्के हो गए, उन्होंने ब्रेंडन मैकुलम के 33 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया हैं।

शून्य से हीरो बने यशस्वी:

बता दें टीम इंडिया के युवा ओपनर बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आए हैं। पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद दूसरी पारी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों को सबक सिखाया हैं। दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक भारत ने बिना विकेट खोए 172 रन बना लिए थे। जायसवाल फिलहाल 90 रन बनाकर खेल रहे हैं।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के हेड कोच जेसन गिलेस्पी की होगी छुट्टी!, इस पूर्व खिलाड़ी को मिलेगी ये जिम्मेदारी

Tags :

.