US President Election: अमरीकी नास्त्रेदमस एलन लिक्टमैन ने की भविष्यवाणी, बताया- कौन बनेगा ‘अमरीका का अगला राष्ट्रपति’
US President Election: राजनीति के नास्त्रेदमस के नाम से विख्यात एलन लिक्टमैन ने अमरीकी चुनावों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि वह अमरीकी राष्ट्रपति के लिए इस बार हो रहे चुनावों को लेकर बेहद नर्वस महसूस कर रहे हैं। एलन ने कहा कि अमरीकी लोकतंत्र मजबूत है, ज्यादातर मतदाता युवा है और डोनाल्ड ट्रंप तथा कमला हैरिस दोनों ने ही चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। ऐसे में कुछ भी अप्रत्याशित नतीजा आ सकता है।
कौन है अमरीकी राष्ट्रपति एलन लिक्टमैन
एलन लिक्टमैन एक इतिहासकार हैं तथा वह अमरीकी राष्ट्रपति चुनावों के नतीजों की सटीक भविष्यवाणी करने के लिए जाने जाते हैं। पिछले दस राष्ट्रपति चुनावों (US President Election) में से नौ के परिणामों की सटीक भविष्यवाणी कर चुके एलन की भविष्यवाणियों को अमरीका में गंभीरता से लिया जाता है। इसके बावजूद वह इस बार खुद भी नतीजों को लेकर खासे नर्वस हैं। उन्होंने कहा कि स्विंग राज्यों में कमला हैरिस को खासी बढ़त मिलेगी।
चुनाव नतीजों की भविष्यवाणी के लिए बनाया नया मॉडल
अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की सटीक भविष्यवाणी करने के लिए एलन ने एक 13 सूत्रीय मॉडल बनाया है। इसमें वह अलग-अलग डेटा का प्रयोग कर उनका विश्लेषण करते हैं और उसी के आधार पर अपनी भविष्यवाणी करते हैं। वह अब तक पिछले दस में से नौ चुनाव नतीजों की बिल्कुल सटीक भविष्यवाणी करने के कारण काफी प्रसिद्धि प्राप्त कर चुके हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, कमला हैरिस के पास न विजन, न आईडिया
राष्ट्रपति चुनाव (US President Election) के लिए मतदान में अब बहुत कम समय रह गया है और दोनों ही पक्षों ने अपने सभी संसाधनों को चुनाव प्रचार में लगा दिया है। दोनों ही कैंडीडेट एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कमला हैरिस के पास न विजन है, ना आईडिया है और न ही किसी समस्या का कोई समाधान है।
कहा, वापिस लौटा तो अमरीका फिर महान बनेगा
ट्रंप ने कहा कि यदि वह वापिस अमरीकी राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो निश्चित रूप से वह अमरीका को महान बनाने के लिए अपने सारे प्रयास करेंगे और एक बार फिर अमरीका दुनिया पर राज करेगा। बाहर के देशों से आने वाले अपराधी और अन्य लोग अमरीका की जेलों में भेजे जाएंगे और वास्तविक अमरीकी नागरिकों को उनका अधिकार मिलेगा।
यह भी पढ़ें:
Donald Trump: दिवाली की बधाई देकर ट्रंप ने कहा, “हम हिंदुओं की रक्षा करेंगे”
Iran Israel War: ईरान ने इजरायल का साथ देने पर मुस्लिम देशों को दी चेतावनी, कही यह बात