Donald Trump: दिवाली की बधाई देकर ट्रंप ने कहा, “हम हिंदुओं की रक्षा करेंगे”

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान देते हुए हिंदुओं की रक्षा करने की बात कही है।
donald trump  दिवाली की बधाई देकर ट्रंप ने कहा  “हम हिंदुओं की रक्षा करेंगे”

Donald Trump: अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान देते हुए हिंदुओं की रक्षा करने की बात कही है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिखते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों तथा अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही नृशंस हिंसा की निंदा भी की। वर्तमान अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और कमला हैरिस पर हिंदुओं की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए ट्रंप ने वामपंथियों द्वारा चलाए जा रहे धर्म विरोधी एजेंडे को रोकने की भी बात कही।

कमला हैरिस और जो बाइडेन पर बोला हमला

ट्रंप (Donald Trump) ने अपनी पोस्ट में लिखा, जो बाइडेन और कमला हैरिस ने अमरीका और पूरे विश्व में हिंदुओं की उपेक्षा की है। उनकी नीतियों के चलते देश इजरायल से यूक्रेन तक आपदा में फंसा हुआ है। लेकिन हम अमरीका को फिर से मजबूत बनाएंगे और ताकत के माध्यम से एक बार फिर शांति वापस लाने का काम करेंगे।

पीएम मोदी को बताया दोस्त, ट्रंप ने दिवाली की बधाई भी दी

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि हम आपकी आजादी के लिए लडेंगे। मेरे प्रशासन में मेरे दोस्त पीएम मोदी के साथ अपनी महान साझेदारी को मजबूत करते हुए रिश्तों को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि कमला हैरिस ज्यादा टैक्स और ज्यादा नियमों को लागू कर छोटे व्यवसायों को नष्ट कर देंगी। इसके विपरीत हम अमरीका को फिर से बेहतर बनाएंगे, इसे पहले से बड़ा और महान बनाएंगे। भगवान राम के वनवास से लौटने एवं अधर्म पर धर्म की विजय के पर्व दीपावली की बधाई देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, “सभी को दिवाली की शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि रोशनी का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत की राह दिखाएगा।”

यह भी पढ़ें:

Israel Hezbollah War: इजरायल के साथ युद्ध विराम के लिए तैयार है हिजबुल्लाह, बताई अपनी शर्तें

Israel Hamas War Anniversary: इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 17000 हमास आतंकी मारे गए, 728 इजरायली सैनिकों की भी हुई मृत्यु

Hum The Smallest Town: दुनिया का सबसे छोटा शहर, जिसमें रहते हैं सिर्फ 52 लोग, लेकिन देखने आते हैं हजारों टूरिस्ट

Tags :

.