Iran Israel War: ईरान ने इजरायल का साथ देने पर मुस्लिम देशों को दी चेतावनी, कही यह बात
Iran Israel War: मिडिल ईस्ट क्षेत्र में इजरायल और पड़ौसी देशों के बीच चल रही जंग का दायरा धीरे-धीरे बढ़ रहा है। आज इसी क्रम में ईरान ने दूसरे मुस्लिम देशों को इजरायल का साथ देने पर गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी दी है। उल्लेखनीय है कि ईरान ने इस माह की शुरूआत में एक अक्टूबर को इजरायल पर जबरदस्त मिसाइल हमला किया था, जिसकी जवाबी कार्रवाई अभी तक इजरायल द्वारा नहीं की गई है। हालांकि इस हमले को लेकर खाड़ी देशों में भी दो गुट बन चुके हैं, कुछ देश ईरान के पक्ष में हैं तो कुछ इजरायल को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन दे रहे हैं।
ईरान ने इन देशों को दी चेतावनी
इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईरान ने अपने सीक्रेट डिप्लोमैटिक चैनल्स के जरिए जिन मुस्लिम देशों को चेतावनी दी है, उनमें सऊदी अरब, यूएई, जॉर्डन और कतर भी शामिल हैं। इन देशों को कहा गया है कि वे अपनी जमीन का इस्तेमाल इजरायल या उसके समर्थक देशों को न करने दें। वहीं दूसरी ओर इन देशों को भी युद्ध (Iran Israel War) के बढ़ने से नुकसान का खतरा सता रहा है। यदि ऐसा होता है तो निश्चित रूप से उनके तेल भंडार निशाने पर आ सकते हैं जिसकी वजह से उनकी पूरी इकोनॉमी बर्बाद हो सकती है।
ईरान पर हुआ साइबर अटैक
इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी इस जंग में शनिवार को ईरान पर एक बड़ा साइबर अटैक हुआ है। इस अटैक में ईरान सरकार और उसके न्यूक्लियर ठिकानों के बारे में कई महत्वपूर्ण डिटेल्स चोरी हो गई है। हालांकि अभी तक इन हमलों में किसका हाथ है, यह पता नहीं चल सका है। लेकिन माना जा रहा है कि इस हमले के पीछे इजरायल या उसके समर्थक गुटों का हाथ हो सकता है। उल्लेखनीय है एक अक्टूबर को ईरान द्वारा किए गए मिसाइल हमले की जवाबी कार्रवाई के लिए इजरायल बड़ी तैयारी कर रहा है।
इन डिटेल्स की सूचना हुई चोरी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस साइबर अटैक में जिन सूचनाओं को चुराया गया है उनमें ईरान के परमाणु संयंत्र, नगरपालिका नेटवर्क, परिवहन नेटवर्क, बंदरगाह नेटवर्क तथा तेल भंडारों से जुड़ी सूचनाएं शामिल हैं। यदि इनमें से किसी भी एक या अधिक जगह पर इजरायल हमला (Iran Israel War) करता है तो यह ईरान की पूरी शक्ति और अर्थव्यवस्था को ध्वस्त कर देगा।
यह भी पढ़ें:
World War 3: ईरान का इजरायल पर भीषण हमला, दागी 180 मिसाइलें, मंडराने लगा तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा