Israel Hezbollah War: इजरायल ने किया बेरुत पर हमला, हिजबुल्लाह के ठिकानों को बनाया निशाना
Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह और हमास के तमाम बड़े आतंकियों को मारने के बाद भी इजरायली सेना का इन आतंकी संगठनों के खिलाफ अभियान रुका नहीं है। शुक्रवार को इजरायली सुरक्षा बलों ने बेरुत एक इलाके में स्थित हिजबुल्लाह के ठिकानों पर जबरदस्त हमला किया है। जवाबी कार्रवाई करते हुए हिजबुल्लाह ने भी इजरायली सीमा में कई रॉकेट दागे हालांकि अभी तक नुकसान को पता नहीं चल पाया है।
वार्निंग देने के 50 मिनट बाद ही हमला किया इजरायल ने
इजरायली सेना (IDF) ने शुक्रवार को लेबनान पर हमले की चेतावनी देते हुए सतर्क रहने को कहा था। चेतावनी देने के 50 मिनट बाद ही सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर एयरस्ट्राइक करते हुए मिसाइलें दागी। हमले (Israel Hezbollah War) में कई बिल्डिंग्स पूरी तरह नष्ट हो गई। हमले में कितने लोग मारे गए या घायल हुए, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि जिस जगह हमला हुआ था, वह एक घनी आबादी वाला इलाका है जिसमें एक अपार्टमेंट, पुलिस स्टेशन और बिजनेस सेंटर है।
अमरीका ने संघर्ष विराम के लिए सौंपा लिखित प्रस्ताव
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच चल रहे इस युद्ध को रोकने के लिए अमरीका ने एक लिखित प्रस्ताव दोनों पक्षों को सौंपा है। इसमें संघर्ष विराम के लिए दोनों पक्षों के बीच आम सहमति बनाने के लिए प्रस्ताव की शर्तें लिखी हैं। हालांकि अभी तक इस पर दोनों ही पक्षों ने कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है। उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अमरीकी राष्ट्रपति बनते ही इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध (Israel Hezbollah War) तथा रूस-यूक्रेन युद्ध को बंद करवाने की बात कही थी।
एक वर्ष से भी ज्यादा समय से चल रहा है युद्ध
गत वर्ष आतंकी संगठन हमास द्वारा इजरायल पर हमला कर सैकड़ों इजरायली नागरिकों की हत्या एवं उनका अपहरण किए जाने के बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए युद्ध छेड़ दिया था। तब से अब तक इस युद्ध में हजारों नागरिक मारे जा चुके हैं जबकि हिजबुल्लाह, हमास तथा उनसे जुड़े अन्य आतंकी संगठनों के लगभग सभी बड़े लीडर्स भी इजरायली हमलों में खत्म किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें:
Iran Israel War: ईरान ने इजरायल का साथ देने पर मुस्लिम देशों को दी चेतावनी, कही यह बात