Russia News: बच्चे पैदा करने के लिए रूस का नया कानून, हनीमून का खर्चा सरकार उठाएगी, बच्चे पैदा होने पर 9 लाख रुपए तक मिलेंगे
Russia News: रूस में घटती आबादी के चलते सरकार एक नया कानून लागू करने की तैयारी कर रही है। इस कानून के तहत ऐसे कंटेंट पर बैन लगाया जाएगा जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष किसी भी रूप में लोगों को बच्चे पैदा करने से रोकता है। रूसी संसद के निचले सदन ड्यूमा ने इस संबंध में एक प्रस्ताव को 12 नवंबर को पास भी कर दिया है जिसके बाद अब इस प्रस्ताव को 20 नवंबर को ऊपरी सदन में प्रस्तुत किया जाएगा।
रूसी संसद से पास होने के बाद लेनी होगी पुतिन की मंजूरी
रूसी संसद के ऊपरी सदन में प्रस्ताव पास होने के बाद इसे राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। उनकी मंजूरी मिलते ही यह प्रस्ताव कानून बन जाएगा और पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा। देश के राजनेताओं और नीति निर्धारकों के अनुसार इस कानून के लागू होने से देश की आबादी बढ़ाने में मदद मिलेगी।
घटती आबादी से रूस है परेशान
रूस दुनिया के उन देशों में शामिल है, जिनकी आबादी लगातार घटती जा रही है। इस वर्ष जून माह में वहां पैदा हुए कुल बच्चों की संख्या एक लाख से भी कम रह गई जिसने देश को चिंता में डाल दिया है। इससे भी बुरी बात यह है कि एक तरफ तो देश में बच्चे पैदा नहीं हो रहे हैं और दूसरी तरफ रूस-यूक्रेन जंग के चलते अब तक करीब छह लाख से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं या अपाहिज हो चुके हैं। इन दोनों वजहों से देश की जनसंख्या (Russia News) पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
नए कानून में हो सकते है यह प्रस्ताव
रूसी सरकार के सूत्रों के अनुसार नए प्रस्तावित कानून में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को लागू करने पर विचार किया जा रहा है। इनमें से प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं
- रात्रि 10 बजे से 2 बजे तक इंटरनेट को पूरी तरह से बंद रखा जाए ताकि लोग इंटरनेट के जाल से बाहर निकलकर व्यक्तिगत गतिविधियों के लिए समय दे सकें।
- जो युवा डेट पर जाना चाहते हैं, उन्हें पहली डेट पर जाने के लिए सरकार की तरफ से 5000 रुपए दिए जाएंगे।
- शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए होटल का पूरा खर्च भी सरकार उठाएगी।
- यदि कोई महिला मां बनती है तो इसके लिए सरकार की ओर से स्टे एट होम इंसेंटिव भी दिया जाएगा।
यौन मंत्रालय पर भी हो रहा है विचार
इन सभी बातों के अलावा रूसी सरकार देश में सेक्स मंत्रालय (Russia News) बनाने पर भी विचार कर रही है। साथ ही सरकार लोगों से ऑफिस लंच टाइम में भी यौन संबंध बनाने की अपील कर रही है। देश में कुछ जगहों पर बच्चे का जन्म होने पर महिलाओं को एक लाख से लेकर 9 लाख रुपए तक का अवॉर्ड भी दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
Donald Trump: दिवाली की बधाई देकर ट्रंप ने कहा, “हम हिंदुओं की रक्षा करेंगे”
Israel Hezbollah War: इजरायल ने किया बेरुत पर हमला, हिजबुल्लाह के ठिकानों को बनाया निशाना