जुए में पैसे हारी महिला बन गई सीरियल किलर, 14 दोस्तों को उतारा मौत के घाट

Thailand Serial Killer: दुनियाभर में हर दिन अपराध बढ़ता ही जा रहा है। इंसान जल्द पैसे कमाने के लिए गलत रास्तों पर चला जाता है। जिनके अंजाम भी फिर बुरे ही होते हैं। ऐसा एक ताज़ा मामला थाईलैंड (Thailand Serial...
जुए में पैसे हारी महिला बन गई सीरियल किलर  14 दोस्तों को उतारा मौत के घाट

Thailand Serial Killer: दुनियाभर में हर दिन अपराध बढ़ता ही जा रहा है। इंसान जल्द पैसे कमाने के लिए गलत रास्तों पर चला जाता है। जिनके अंजाम भी फिर बुरे ही होते हैं। ऐसा एक ताज़ा मामला थाईलैंड (Thailand Serial Killer) में सामने आया हैं। यहां एक महिला ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में जुए की लत लगवा बैठी। फिर क्या था वो जुए में काफी पैसे हार गई और उसने दोस्तों से कर्जा ले लिया। लेकिन जब कर्ज बढ़ गया तो उसने खौफनाक वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया।

महिला बन गई सीरियल किलर:

थाईलैंड में शायद ही किसी महिला ने इससे पहले इस तरह अपने ही ख़ास लोगों को मौत के घाट उतारा होगा। थाईलैंड की 36 वर्षीय सारारत रंगसिवुथापोर्न ने एक के बाद एक कई दिलदहला देने वाली घटनाओं को अंजाम दिया। इस सीरियल किलर महिला पर अपने 14 दोस्तों को जहर देकर मारने का आरोप है। अब इस महिला को अपने एक दोस्त की हत्या के मामले में मौत की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा बाकी 13 दोस्तों की हत्या के मामले भी कोर्ट में चल रहे हैं।

क्रेडिट कार्ड का हो गया था भारी कर्ज:

बता दें इस मामले पर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महिला को जुआ खेलने कि लत पड़ गई थी। महिला ने अपने क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालकर जुए में लगा दिए थे। इसके बाद उसने दोस्तों से पैसे उधार लेकर क्रेडिट कार्ड का भुगतान किया। जब उसके दोस्तों ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी महिला ने 14 दोस्तों को एक-एक करके पानी या खाने में जहर मिलाकर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। अब महिला को कोर्ट ने सजा सुनाई हैं।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा:

बता दें जिसको भी इस महिला के इस कृत्य का पता चला वो हैरान रह गया। पिछले साल अप्रैल में सारारत रंगसिवुथापोर्न के इस काले कारनामे का पर्दाफाश हो गया। जब वह अपनी दोस्त सिरिपोर्न खानवांग के साथ घूमने गई थी। दोनों दोस्त एक घाट में मछलियों को दाना डाल रही थी। ऐसे में उसकी दोस्त ने एक दाना अपने मुंह में डाला तो उसकी तबियत बिगड़ गई और फिर उसकी मौत हो गई। ऐसे में अब इस मामले का खुलासा पुलिस ने किया हैं।

ये भी पढ़ें: बाल्टिक सागर में इंटरनेट केबल कटने से बढ़ी चिंता, मरम्मत में लगेगा 15 दिन का समय

Tags :

.