US Election 2024 Result: अगर अमेरिका में ट्रंप कार्ड चला तो भारत को कितना होगा फायदा, यहां जानिए सबकुछ
US Election 2024 Result: आज तय हो जाएगा कि आज से अमेरिका का ताज किसके सिर सजेगा। उठा पटक के बीच अब तक के रुझान में डोनाल्ड ट्रंप कमला हैरिस से काफी आगे हैं। वैसे तो अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Election 2024 Result Update) पर दुनिया भर की निगाहें टिकी हुई हैं, लेकिन इस चुनावी नतीजे पर भारत की भी पैनी नजर बनी हुई है। आखिर इस चुनावी परिणाम से यह तय होगा कि आखिर आने वाले समय में अमेरिका से भारत के कैसे संबंध रहने वाले हैं। अब तक के रुझान के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप जीत के करीब पहुंचते दिखाई दे रहे हैं।
अगर ट्रंप कार्ड चला तो भारत को कितना होगा फायदा?
अगर डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं तो इसका असर भारत पर कैसा पड़ने वाला है, आइए जानते हैं। लेकिन, इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों (Relation between America and India) को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि इस चुनाव के नतीजे जो भी हों, हमारे रिश्ते बेहतर होंगे। विशेषज्ञों के अनुसार, अगर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो इससे भारत को भी फायदा होने वाला है। विशेषज्ञों के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप की जीत से भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था को फायदा हो सकता है और ऐसा इसलिए संभव है क्योंकि भारत की अर्थव्यवस्था घरेलू खपत पर निर्भर है।
Thank you @POTUS @realDonaldTrump for your warm wishes. The friendship between our nations is strong and is a force for good for the entire humanity. https://t.co/P848MBkYBr
— Narendra Modi (@narendramodi) September 18, 2020
ट्रंप की जीत से भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था को फायदा!
विशेषज्ञों के अनुसार, अगर डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Election 2024 Result) जीतते हैं, तो भारत में कमोडिटी की कीमतें कम होने के अलावा आपूर्ति श्रृंखला (Supply Chain) और व्यापार में बदलाव से भारतीय मध्यम आईटी कंपनियों के लिए नए रास्ते खुल सकते हैं। विशेषकर, डोनाल्ड ट्रंप व्यापार के लिए चीन का मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा खत्म कर दें, तब इसकी संभावना अधिक है।
डोनाल्ड ट्रंप कई बार कर चुके हैं PM मोदी की तारीफ
डोनाल्ड ट्रंप अक्सर सार्वजनिक तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ (Donald Trump PM Narendra Modi Friendship) करते रहे हैं। ट्रंप पीएम मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताते रहे हैं। वहीं, साल 2020 के अमेरिकी चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'अबकी बार ट्रंप सरकार' का नारा बुलंद किया था। यह अलग बात है कि ट्रंप वह चुनाव हार गए थे। बावजूद इसके दोनों नेताओं के बीच दोस्ती बनी रही। ऐसे में अब देखने वाली बात यह है कि क्या ये दोस्ती भारत के लिए भी फायदेमंद साबित होगी।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री ने कह दी इतनी बड़ी बात, बोले- नाम लेकर मैं अपना मुंह खराब करना नहीं चाहता