Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी पर मां शारदा के मंदिर में दर्शन के लिए उमड़े भक्त, मांगा बुद्धि और विद्या देने का वरदान

प्रयागराज महाकुंभ के शुभ योग में बसंत पंचमी का योग बना है जिस कारण मंदिर परिसर में देवी भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं।
basant panchami 2025  बसंत पंचमी पर मां शारदा के मंदिर में दर्शन के लिए उमड़े भक्त  मांगा बुद्धि और विद्या देने का वरदान

Basant Panchami 2025: मैहर। मैहर के मां शारदा मंदिर में बसंत पंचमी के अवसर पर सोमवार को सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है। प्रयागराज महाकुंभ के शुभ योग में बसंत पंचमी का योग बना है जिस कारण मंदिर परिसर में देवी भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं। प्रशासन एवं पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी है ताकि सभी को मां शारदा के सहज एवं सुलभ दर्शन हो सके। अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है, साथ ही रोपवे में वीआईपी सुविधा पूरी तरह बंद रखी गई है। जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत का सामना न करना पड़े।

उज्जवल भविष्य के लिए लेते हैं मां का आशीर्वाद

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार आज ही मां शारदा का प्राकट्य दिवस है। बुद्धि एवं विद्या की देवी के दर पर भक्त मत्था टेक सदबुद्धि की प्रार्थना करते हैं। आज के दिन खास तौर पर स्टूडेंट्स यहां पहुंच कर अपने उज्जवल भविष्य के लिए मां (Maihar Sharda Mandir) का आशीर्वाद लेते हैं। बुद्धि की देवी सरस्वती के रूप में मां शारदा की आज पूजा अर्चना और अनुष्ठान किए जाते हैं। दूर-दराज से भक्त माता की एक झलक पाने आतुर दिखे। मंदिर के प्रधान पुजारी पवन महाराज ने इस अवसर पर कहा कि मां शारदा सभी को सद्बुद्धि दे, ताकि सभी लोग सदमार्ग पर चल सके।

Ma Sharda Temple Maihar

बसंत पंचमी पर मां शारदा मंदिर में उमड़ी भारी भीड़

मां शारदा मंदिर के प्रधान पुजारी पवन पांडे ने बताया कि आज बसंत पंचमी (Basant Panchami 2025) के पावन अवसर पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखने को मिली। आज बसंत पंचमी के उपलक्ष पर श्रद्धालु मां शारदा के दर्शन करने पहुंचते हैं और मां शारदा से बुद्धि, विद्या एवं ज्ञान का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और मां शारदा के दर्शन करने से ही श्रद्धालुओं को बुद्धि और सद्बुद्धि का आशीर्वाद में मिलता है। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु मां शारदा (Maihar Sharda Mandir) का दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं प्रशासन द्वारा भी सुव्यवस्थित व्यवस्था की गई है जिससे कि भक्तों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो और भक्त सरलतापूर्वक मां शारदा के दर्शन कर आशीर्वाद ले सकें।

Basant Panchami 2025 News

श्रद्धालुओं ने लिया मां शारदा आशीर्वाद

भक्तजन मां शारदा के दर्शन करने के लिए सुबह से ही लंबी भीड़ और कतारों को पारकर मैहर पहुंच रहे हैं और बसंत पंचमी (Basant Panchami 2025) के पावन पर्व पर मां शारदा से विद्या और बुद्धि का आशीर्वाद प्राप्त कर कर रहे हैं। मां शारदा के दर्शन प्राप्त करने से ही सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। मां शारदा (Maihar Sharda Mandir) के दर्शन अच्छे एवं सरल रूप से हो रहे हैं और सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं के साथ भक्तों को मां शारदा के दर्शन हो रहे हैं।

(मैहर से पुष्पेन्द्र कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Dhumavati Temple Datia: इस मंदिर में सुहागन स्त्रियां नहीं कर सकती देवी मां के दर्शन, नमकीन का लगता है भोग

Tripura Sundari Temple: पहाड़ों पर बिराजी हैं राज राजेशश्वरी त्रिपुर सुंदरी देवी की 8 वर्षीय बेटी मां बाला भवानी, जानें महिमा

Sagar Baghraj Temple: सागर का ऐसा मंदिर जहां सांप दिखने पर बदल जाती है किस्मत! नवरात्रि में दर्शन देते हैं ‘अजगर दादा’

Tags :

.