Mahakumbh Amrit Snan: अमृत स्नान पर दोपहर तक 1.6 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, संगम तट पर 10 किलोमीटर तक जनसैलाब
Mahakumbh Amrit Snan प्रयागराज महाकुंभ: बसंत पंचमी पर महाकुंभ का अंतिम अमृत स्नान जारी है। महाकुंभ मेले में अमृत स्नान पर्व एवं बसंत पंचमी पूरी आस्था और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही शरीर पर भभूत, हाथों में तलवार-गदा, डमरू और शंख लेकर घोड़े और रथ पर सवार होकर हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए साधु-संत अमृत स्नान के लिए संगम पहुंचे। मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ के बाद प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मोड में है। अमृत स्नान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अमृत स्नान पर सोमवार दोपहर 12 बजे तक 1.63 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
बसंत पंचमी पर अमृत स्नान के लिए श्रद्धालुओं का तांता
महाकुंभ मेले में अंतिम अमृत स्नान के दिन सोमवार (3 फरवरी को) दोपहर 12 बजे तक 1.63 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम (Prayagraj Kumbh Mela Sangam Shahi Snan) में डुबकी लगा चुके हैं। 30 से ज्यादा देशों के श्रद्धालु अमृत स्नान करने के लिए संगम पहुंचे हैं। अमृत स्नान के दिन हेलीकॉप्टर से संगम पर 20 क्विंटल फूल बरसाए गए। संगम तट (Sangam Shahi Snan Significance) पर करीब 10 किलोमीटर तक श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।
तत्राभिषेकं यः कुर्यात् संगमे संशितव्रतः।
तुल्यं फलमवाप्नोति राजसूयाश्वमेधयोः॥जय माँ गंगे! pic.twitter.com/C0I1Awt2as
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 3, 2025
संगम पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बता दें कि, पिछले दिनों में महाकुंभ में मची भगदड़ (Mahakumbh Amrit Snan) में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जबकि कई श्रद्धालु अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं। इस हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार महाकुंभ की निगरानी कर रहे हैं। यूपी के सीएम खुद महाकुंभ में सभी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।
अधिकारियों को CM योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश
व्यवस्था संभालने के लिए 2 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों सहित कई अन्य अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी कड़ी में रविवार को प्रयागराज दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेला क्षेत्र में तैनात पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि घाटों पर कहीं भी भीड़ एकत्रित न होने दें और श्रद्धालुओं को अमृत स्नान के फौरन घाट से हटाने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: बसंत पंचमी पर जागेश्वर नाथ धाम मंदिर में भगदड़, कई श्रद्धालु घायल