MP Dulha Dev Mandir: यहां सेहरा चढ़ाओ, दूल्हा बन जाओ, अजब है एमपी के इस मंदिर की कहानी

छिंदवाड़ा जिले की हर्रई में दूल्हा देव मंदिर (MP Dulha Dev Mandir) घाटी का एक ऐसा स्थान है जहां लोग अपना विवाह होने की मनोकामना लेकर आते हैं।
mp dulha dev mandir  यहां सेहरा चढ़ाओ  दूल्हा बन जाओ  अजब है एमपी के इस मंदिर की कहानी

MP Dulha Dev Mandir: छिंदवाड़ा। भारत मंदिरों का देश है। देश के हर राज्य, हर जिले और हर गांव में कम से कम एक ऐसा मंदिर होता है जिससे कोई न कोई विशेष मान्यता या किंवदंती जुड़ी होती है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के हर्रई के पास भी एक ऐसा ही स्थान है जहां सेहरा चढ़ाने से कुंवारे लोगों का सात जन्मों का रिश्ता जुड़ जाता है। कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति इस स्थान पर सच्ची श्रद्धा और विश्वास के साथ सेहरा चढ़ाता है, उस व्यक्ति के विवाह की मनोकामना अवश्य पूरी होती है।

MP Dulha Dev Mandir

कई लोगों की मन्नतें हो चुकी हैं पूरी

छिंदवाड़ा जिले की हर्रई में दूल्हा देव मंदिर (MP Dulha Dev Mandir) घाटी का एक ऐसा स्थान है जहां लोग अपना विवाह होने की मनोकामना लेकर आते हैं। जो लोग शादी के लिए दर-दर भटकते हैं, ऐसे लोग इस जगह पर जाकर मन्नत मांगते हैं कि सात जन्मों का रिश्ता निभाने वाला साथी उन्हें मिल जाए। स्थानीय लोग बताते हैं कि बहुत से लोगों की विवाह संबंधी मनोकामनाएं यहां आने के बाद पूरी हो चुकी हैं।

लंबे समय से चली आ रही है परंपरा

दूल्हा देव घाटी में स्थित दूल्हा देव मंदिर में कई सालों से सेहरा चढ़ाने की परंपरा चली आ रही है। कई लोगों की मनोकामनाएं इस जगह मन्नत मांगने पर पूरी हुई है। इसी वजह से लोगों की भीड़ मंदिर में दर्शन करने के लिए उमड़ती है। दूल्हा देव घाटी मंदिर के पुजारी अमर लाल धुर्वे ने बताया कि जो भी कुंवारा व्यक्ति इस जगह पर जाकर मन्नत मांगता है, उसकी मन्नत पूरी हो जाती है। इसके बाद वह यहां पर आकर दूल्हा देव घाटी मंदिर (MP Dulha Dev Mandir) में आकर भगवान को सेहरा अर्पित करते हैं। आज भी यहां भी कई मुकुटों और सेहरों का ढेर लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें:

Application In Temple For Transfer: तबादले के लिए इस मंदिर में अर्जियां लगाते हैं कर्मचारी-अधिकारी, जीर्णोद्धार से बदला मंदिर का स्वरूप

Ichchha Devi Temple: सभी की इच्छा पूरी करने वाली इच्छी देवी की महिमा है अपरंपार, 400 साल पुरानी परंपरा आज भी जीवित!

Sagar Baghraj Temple: सागर का ऐसा मंदिर जहां सांप दिखने पर बदल जाती है किस्मत! नवरात्रि में दर्शन देते हैं ‘अजगर दादा’

(छिंदवाड़ा से नगेन्द्र सिंह की रिपोर्ट)

Tags :

.