Pradeep Mishra Controversy: प्रदीप मिश्रा फिर घिरे विवादों में, पुराने वायरल वीडियो से मचा बवाल

Pradeep Mishra Controversy: कथावाचक प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल में राधा रानी पर दिए विवादित बयान के पश्चात प्रदीप मिश्रा ने बरसाने पहुंचकर नाक रगड़कर क्षमा याचना की थी। वह मामला...
pradeep mishra controversy  प्रदीप मिश्रा फिर घिरे विवादों में  पुराने वायरल वीडियो से मचा बवाल

Pradeep Mishra Controversy: कथावाचक प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल में राधा रानी पर दिए विवादित बयान के पश्चात प्रदीप मिश्रा ने बरसाने पहुंचकर नाक रगड़कर क्षमा याचना की थी। वह मामला शांत होने के पहले ही उनका दूसरा बयान बहुत तेजी से देश में वायरल हो रहा है जिसमें कथावाचक मां ताप्ती नदी पर विवादित टिप्पणी कर रहे हैं।

राजघाट पर ताप्ती नदी किनारे महंत पुष्करानंद महाराज के सानिध्य में आमजनों ने पंडित प्रदीप मिश्रा के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए उनको सद्बुद्धि प्रदान करने हेतु मां ताप्ती से प्रार्थना की। इस मौके पर पुष्करानंद महाराज ने कहा, प्रदीप मिश्रा एक बड़े और सम्मानित कथावाचक हैं। लाखों धर्म प्रेमी उनकी कथा का श्रवण करते हैं परंतु आजकल वह बिना सिर पैर के बयान दे रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उनको सोच समझकर शास्त्र सम्मत बातें कहनी चाहिए।

प्रदीप मिश्रा को मांगनी होगी माफी 

बुरहानपुर मजदूर यूनियन अध्यक्ष ठाकुर प्रियांक सिंह ने बताया सूर्यपुत्री मां ताप्ती संपूर्ण बुरहानपुर वासियों की जीवनदायनी व पालनहार हैं। उनके विरुद्ध किसी भी प्रकार की अशोभनीय टिप्पणी को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। हिंदू नेता महेश चौहान ने कहा कि मुलताई के पंडितों सहित संपूर्ण देश के साधु संत प्रदीप मिश्रा के ताप्ती नदी पर दिए बयान का विरोध कर रहे हैं। इसी माह ताप्ती जन्मोत्सव भी है प्रदीप मिश्रा मां ताप्ती के श्री चरणों में आकर नाक रगड़कर मां ताप्ती से क्षमायाचना करें तो निश्चित रूप से मां ताप्ती उनको माफ करेगी।

मिश्रा के किस बयान पर खड़ा हुआ विवाद 

प्रदीप मिश्रा फिलहाल बैतूल में शिवपुराण की कथा कर रहे हैं। इसी बीच उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कह रहे हैं कि माता यमुना और ताप्ती दोनों बहनें हैं, लेकिन आपस में उनकी कभी नहीं बनी। घाट पर भगवान कृष्ण जब रास करते थे उस समय यमुना जी उनके विग्रह पर आए पसीने को पोंछने के लिए जाती थीं। एक बार यमुना का रूप धारण कर ताप्ती चली गई। ताप्ती ने श्री कृष्ण के पसीने को पोंछ दिया, लेकिन जैसे ही यमुना जी ने वहां ताप्ती को देखा उन्हें गुस्सा आ गया। पूछने पर ताप्ती ने बताया कि मैं कृष्ण को अपना बनाना चाहती हूं। इस पर यमुना मैया ने क्रोध में आकर मां ताप्ती को श्राप दे दिया।

यह भी पढ़ें: 

MP Vidhansabha Monsoon Session: नर्सिंग घोटाले को लेकर विपक्ष का हंगामा, सरकार पर 300 करोड़ की उगाही का आरोप

LPG Cylinder Price: LPG सिलेंडर के दाम में भारी गिरावट, जानिए आपके यहां क्या है कीमत?

Bumper Recruitment in MP: मोहन सरकार का बड़ा फैसला, स्वास्थ्य संस्थाओं में 46,491 नए पदों के सृजन को मंजूरी

Tags :

.