Jitu Patwari Statement: पिछले एक दशक में 50 लाख बच्चों ने छोड़े सरकारी स्कूल- जीतू पटवारी
Jitu Patwari Statement: मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों (Government Schools of Madhya Pradesh) में छात्रों की संख्या में भारी गिरावट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा मध्य प्रदेश शायद देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां स्कूली शिक्षा पर बजट पिछले एक दशक में दोगुना होकर 32,000 करोड़ रुपए हो गया है, लेकिन सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या 50 लाख कम हो गई है। आइए उन्होंने क्या कुछ कहा विस्तार से जानते हैं।
आबादी बढ़ी, लेकिन स्कूलों में कम हुए बच्चे
रविवार को पीसीसी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में राज्य की आबादी जरूर बढ़ी है, लेकिन स्कूलों में छात्रों की संख्या कम हुई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) इस स्थिति पर विचार करने की बजाय कार्यक्रम आयोजित करने और अपना प्रचार करने में व्यस्त हैं। पटवारी ने रीवा और सागर जिलों में दीवार गिरने से बच्चों की मौत की भी निंदा की और कहा कि यह दुर्घटना से हुई मौत नहीं है, बल्कि प्रशासन की लापरवाही के कारण बच्चों की हत्या है।
#Bhopal: जीतू पटवारी का बड़ा बयान, कहा- "स्कूली शिक्षा पर बजट पिछले एक दशक में दोगुना होकर 32,000 करोड़ रुपए हो गया है, लेकिन सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या 50 लाख कम हो गई है।"@jitupatwari @INCMP @DrMohanYadav51 #Congress #BJP_सरकार #madhyapradeshnews #MPNews #MPFirst pic.twitter.com/uFbg1uDh45
— MP First (@MPfirstofficial) August 5, 2024
मुख्यमंत्री केवल प्रचार में व्यस्त- पटवारी
उन्होंने आगे कहा, "बजट में उदार वृद्धि के बावजूद सरकारी स्कूलों की स्थिति पिछले कुछ सालों में बद से बदतर होती गई है। मीडिया में हर रोज ऐसी खबरें आती हैं कि स्कूल के बगल में नाला बह रहा है, स्कूल में गंदगी के कारण डेंगू जैसी बीमारियां फैल रही हैं, पेड़ के नीचे कक्षाएं चल रही हैं, स्कूल बिना भवन के हैं, स्कूल बिना शिक्षकों के हैं और स्कूल बिना विद्यार्थियों के हैं। दूरदराज के इलाकों में स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं और शहरी इलाकों में जरूरत से कहीं ज्यादा शिक्षकों की तैनाती है। हमारे मुख्यमंत्री स्कूलों के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के बजाय पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित करने में व्यस्त हैं।"
रीवा और सागर में बच्चों की मौत दुर्घटना नहीं हत्या- पटवारी
रीवा जिले में स्कूल से घर लौटते समय दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "यह दुर्घटना नहीं बल्कि उन बच्चों की हत्या है। सागर में इसी तरह की दीवार गिरने से 9 और बच्चों की मौत हो गई और 4 बच्चे जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश दुर्घटनाओं का प्रदेश बन गया है। मध्य प्रदेश में तीन 'सी' क्रेडिट (कर्ज), भ्रष्टाचार और अपराध - से परिभाषित सरकार है। भाजपा नेता और अधिकारी पैसे बनाने में व्यस्त हैं, जबकि राज्य सरकार कर्ज मांग रही है और कर्ज लेकर कार्यक्रम आयोजित कर रही है।"
यह भी पढ़ें:
Rajgarh News: मुख्यमंत्री काफिले के वाहन से टकराया ऑटो, 13 वर्षीय बालक सहित चार लोग घायल