Bairwa Diwas Ujjain: बैरवा दिवस पर उज्जैन पहुंचे सीएम, कहा- महर्षि बालीनाथ परम संत थे
Bairwa Diwas Ujjain: उज्जैन। जिले में मंगलवार को बैरवा दिवस पर आयोजित वाहन रैली से पहले तीन बत्ती चौराहे पर आमसभा में सीएम मोहन यादव शामिल हुए। सीएम ने संत बालीनाथ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभा को संबोधित किया।
बैरवा दिवस पर समाज के बीच सीएम
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने बैरवा समाज की देश और प्रदेश में अहम भूमिका बताते हुए सनातन धर्म की विशेषता बताई। सीएम ने कहा संक्रांति पर बहनों को चूड़ा भेजूंगा। सीएम ने कहा, कई लोगों के एक ही देवता है। उसी में वो इतराते और नाटक करते रहते है। हमारे यहां 33 करोड़ देवी देवता है। जिसको चाहो उसको मानो। खम्भा फोड़कर देवता सिर्फ सनातन धर्म मे आ सकते है। कार्यक्रम के दौरान समाजजनों ने बैरवा दिवस पर सीएम यादव का सम्मान कर उन्हें संत बाली नाथ की प्रतिमा भेट की।
रैली निकालकर दिया संदेश
कार्यक्रम के बाद बैरवा समाज ने रैली निकाली। रैली तीन बत्ती चौराहा, हरि फाटक, गोपाल मंदिर होते हुए फ्रीगंज पहुंचेगी। किशन पूरा में रैली का समापन होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ मंच पर उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल निगम सभापति कलावती यादव कार्यक्रम के संयोजक सुरेंद्र मेहर और गब्बर कुवाल सहित एमआईसी सदस्य जितेंद्र कुवल मंच पर उपस्थित रहे ।
ये भी पढ़ें: Land Dispute Guna: जमीन के पैसे की मांगने पर भाभी ने कुएं में लगाई छलांग, बचाने के लिए पति ने लगाई जान की बाजी
ये भी पढ़ें: Burhanpur News: इलाज कराकर घर लौटते वक्त बच्ची की मौत, डॉक्टर पर लगे लापरवाही के आरोप!