Ujjain Bulldozer Action: उज्जैन के निजामुद्दीन कॉलोनी के 257 मकानों पर बुलडोजर एक्शन, 200 से ज्यादा फोर्स तैनात

Ujjain Bulldozer Action: उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास तकिया मस्जिद क्षेत्र में निजामुद्दीन कॉलोनी में बुलडोजर एक्शन की कार्रवाई हुई। यहां 257 मकानों को हटाया जा रहा है।
ujjain bulldozer action  उज्जैन के निजामुद्दीन कॉलोनी के 257 मकानों पर बुलडोजर एक्शन  200 से ज्यादा फोर्स तैनात

Ujjain Bulldozer Action: उज्जैन। धर्म नगरी उज्जैन में शनिवार को प्रदेश की मोहन सरकार की एक बड़ी बुलडोजर कार्रवाई देखने को मिली। दरअसल, यह कार्रवाई महाकाल मंदिर के पास तकिया मस्जिद क्षेत्र में निजामुद्दीन कॉलोनी में हुई। यहां 257 मकानों को हटाया जा रहा है। इन मकानों के बीच एक मस्जिद है, जिसका नाम तकिया मस्जिद है। पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई में 200 से अधिक पुलिस जवान व अधिकारी तैनात किए गए। इसके साथ ही नगर निगम व प्रशासन का अमला भी मौजूद है।

उज्जैन में हुआ बड़ा एक्शन

इसके पहले पुलिस प्रशासन द्वारा शुक्रवार रात्रि को महाकाल लोक के पास तकिया मस्जिद क्षेत्र में मुनादी की गई। यहां मकान हटाने से पहले सभी प्रकार की शासकीय व न्यायालयीन कार्रवाई कर ली गई है। इसके तहत नोटिस भी दिए गए, जिसकी समय सीमा समाप्त हो चुकी है। यहां के रहवासियों को कुल 66 करोड रूपए मुआवजा देना है। इसमें से 32 करोड रूपए मुआवजा दिया जा चुका है। एडिशनल एसपी नीतेश भार्गव और एसडीएम लक्ष्मी नारायण गर्ग द्वारा लोगों को मकान खाली करने की अपील की गई व शांति बनाने की बात कही। वहीं दूसरी ओर रहवासियों द्वारा स्वेच्छा से अपने मकान तोड़ना शुरू कर दिए गए।

Ujjain Bulldozer Action

महाकाल विस्तारीकरण का हो रहा काम

दरअसल, यहां महाकाल विस्तारीकरण योजना के तहत कार्य होना है। लोगों को मुआवजा भी दिया जा रहा है। लोगों ने स्वेच्छा से अपना सामान निकालना भी शुरू कर दिया। यह पूरा क्षेत्र करीब सवा दो हेक्टेयर का है, जिसे खाली करवाना है। जगह खाली होने के बाद इसका उपयोग महाकाल मंदिर की पार्किंग में किया जाएगा। शनिवार को जब यहां कार्रवाई शुरू की गई तो बड़ी संख्या में आसपास के इलाकों के लोग जमा हो गए।

हालांकि, पुलिस प्रशासन के अमले ने लोगों से शांति बनाए रखने और कार्रवाई वाले क्षेत्र से दूर रहने की अपील की। शनिवार दोपहर तक कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से जारी रही। 100 से अधिक मकानों को जमीदोंज कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार का कोई विरोध और अप्रिय घटना देखने को नहीं मिली। इसलिए कयास लगाया जा रहा है कि यह पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से हो जाएगी।

Ujjain Bulldozer Action

ये भी पढ़ें: गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में मारपीट, मेडिसिन के जूनियर डॉक्टर ने कार्डियोलॉजी के जूनियर डॉक्टर को पीटा

ये भी पढ़ें: Panna Traffic Police: टारगेट के चक्कर में पैदल चलते युवक का काटा हेलमेट न लगाने का चालान

Tags :

.