Burhanpur Local News: पुलिस विभाग ने स्टूडेंट्स को किया जागरुक, गुड टच, बैड टच और सायबर फ्रॉड की दी जानकारी
Burhanpur Local News: बुरहानपुर। जिला पुलिस कप्तान देवेंद्र कुमार पाटीदार के निर्देश पर पुलिस विभाग ने स्कूली बच्चों को जरूरी जानकारियां दीं। टीआई और स्टाफ ने स्कूली छात्र-छात्राओं को सायबर फ्रॉड, गुड टच, बेड टच सहित सोशल मीडिया पर अनावश्यक चैट से बचाव और इसके दुरुपयोग के दुष्प्रभाव की जानकारी दी।
पुलिस महकमे ने किया जागरुक
दरअसल, सायबर फ्रॉड तेजी से पैर पसार चुका है। अपराधी डिजिटल अरेस्ट के बहाने लोगों को ठग लेते हैं। अधिकांश लोगों से वारदात होने के बाद उसकी सही जानकारी लग पाती है। इससे पहले लोग इनके झांसे में आ जाते है, डरे सहमे लोग अपराधियों के चंगुल फंस जाते हैं। इन घटनाओं को देखते हुए बुरहानपुर पुलिस ने कमर कस ली है। सायबर फ्रॉड से बचने के हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए। इन नंबरों पर एक कॉल आपको सायबर ठगों से बचा सकता है, जिसके चलते पुलिस ने जनजागरूकता अभियान शुरू किया है।
स्कूली छात्रों को किया जागरुक
मंगलवार को जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर खकनार थाना टीआई अभिषेक जाधव ने सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। उन्होंने वॉल पेंटिंग और उद्बोधन के माध्यम से बच्चों को जरूरी टिप्स दिए। इस दौरान सैकड़ों छात्र-छात्राओं सहित 10 से ज्यादा शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे। इसी तरह बुरहानपुर जिले के समस्त स्कूल, कॉलेज सहित सावर्जनिक स्थानों पर "सृजन अभियान" के तहत जागरूक अभियान शुरू हो चुका है। इस अभियान में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार ने हर थाने में विशेष टीम का गठन किया।
सृजन अभियान की शुरूआत
इन टीमों द्वारा स्कूली बच्चों सहित आम जनता को जानकारी दी जाती है। इसी कड़ी में मंगलवार को शहर के शिकारपुरा थाना क्षेत्र के इंपीरियल स्कूल में भी जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान में महिला सुरक्षा, नशामुक्ति, महिला संबंधी अपराध, सड़क सुरक्षा की आवश्यक जानकारी व इससे बचाव के टिप्स दिए गए।इस अभियान में आम जनता को नशे कें दुष्प्रभावों से अवगत कराया। इसके अलावा नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। पुलिस अफसरों ने बताया कि डिजिटल अरेस्ट एक धोखा है। पुलिस विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए है। पुलिस से मदद मांगे, पुलिस हमेशा आपके साथ है।
यह भी पढ़ें: Gwalior Crime News: महिला से दुष्कर्म कर बेटी को भेजे अश्लील वीडियो-फोटो, आरोपी कर रहा ब्लैकमेल
यह भी पढ़ें: Mayors Task Force: इंदौर में रुकेगा नहीं कोई भी नाला, अपुन झुकेगा नहीं साला - इंदौरी पुष्पा