Gwalior Crime News: महिला से दुष्कर्म कर बेटी को भेजे अश्लील वीडियो-फोटो, आरोपी कर रहा ब्लैकमेल
Gwalior Crime News: ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची महिला ने आरोप लगाया है कि एक युवक द्वारा उसके साथ दुष्कर्म और अश्लील फोटो वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर शोषण किया गया। जब उसने इस बात का विरोध किया तो युवक के द्वारा पीड़ित महिला की बेटी के मोबाइल पर अश्लील फोटो वीडियो भेज दी। आरोपी बेटी के नाम से फेक आईडी बनाकर वीडियो और फोटो वायरल कर रहा है।
यह है पूरा मामला
दरअसल, हजीरा थाना क्षेत्र के चार शहर का नाका इलाके की रहने वाली विवाहिता को रिठौरा कला निवासी भूपेंद्र मावई पिछले 8 सालों से परेशान कर रहा है। महिला ने बताया कि 8 वर्ष पूर्व आरोपी से उसका परिचय हुआ था। आरोपी ने उसे एकांत जगह ले जाकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया था। साथ ही उसके अश्लील फोटो-वीडियो भी बना लिए थे। बाद में आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ लगातार गलत काम करता रहा। बीते 4 दिसंबर की रात भी जब वह एक होटल से खाना बनाकर घर जा रही थी, तभी आरोपी ने जबरन उसे पढ़ाव थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में ले जाकर उसके साथ गलत काम किया।
जान से मारने की दी धमकी
आरोपी के चंगुल से छूटकर जब महिला संबंधित थाने में पहुंची तो उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई। उसे पड़ाव से किला गेट फिर हजीरा थाने टरकाया गया। इस बीच 1 जनवरी को आरोपी ने मोबाइल पर फिर से जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने महिला की बेटी के व्हाट्सएप नंबर पर अश्लील फोटो और मैसेज भी भेजे। महिला का कहना है कि ऐसे में मेरे पास अब आत्महत्या करने के अलावा अब कोई रास्ता नहीं है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मौजूद महिला थाना प्रभारी दीप्ति तोमर ने बताया कि मामला अभी उनके संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच उपरांत विधि संमत कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Accountant And Teacher Arrested: 4 हजार की रिश्वत लेते अकाउंटेंट और टीचर गिरफ्तार, लोकायुक्त भोपाल का एक्शन
यह भी पढ़ें: Gwalior Morena Gajak: जानिए कैसे बनती है ग्वालियर-मुरैना की फेमस गजक, स्वाद ऐसा की मुंह में पानी आ जाए?