Happy New Year 2025: नए वर्ष की शुभकामनाओं सहित पूरी दुनिया में हुआ सेलिब्रेशन, जानें रोचक बातें

Happy New Year 2025: यह साल आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृध्दि लेकर आए। पूरी दुनिया के अलावा भारत में भी नया साल बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।
happy new year 2025  नए वर्ष की शुभकामनाओं सहित पूरी दुनिया में हुआ सेलिब्रेशन  जानें रोचक बातें

Happy New Year 2025: भोपाल। पुराना साल अलविदा हो गया और नया वर्ष शुरू हो गया है। सबसे पहले तो एमपी फर्स्ट की ओर से आप सभी को नए वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं। यह साल आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृध्दि लेकर आए। पूरी दुनिया के अलावा भारत में भी नया साल बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। देश के हर कोने से लोग अलग-अलग जगहों पर घूमने जाते हैं और अपने नए वर्ष की याद को कैद करते हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मध्य प्रदेश में कई जगहों पर देश और विदेश से सैलानियों ने विजिट किया। प्रदेश में ऐसी कई ऐतिहासिक इमारतें, स्थल, और धार्मिक जगहें हैं, जहां पर लोग नया साल मनाने जाते हैं।

ठंड में भी बना है लोगों में जोश

जनवरी का माह लगते ही ठंड भी बढ़ जाती है। यह संक्रांति तक काफी ज्यादा पड़ती। इस बार प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ भी काफी चर्चा में है और तैयारियां जोरो-शोरों से हो रही हैं। नए वर्ष में लोगों में इतना उत्साह है कि इसके आगे ठंड भी फीकी पड़ने लगी है। मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, दमोह, शिवपुरी, उज्जैन सहित कई जगहों पर पर्यटकों ने डेरा जमा लिया है और नए वर्ष की पार्टी में जुट गए हैं। एक तरफ महाकालेश्व और ओमकारेश्वर में दर्शन कर भक्तों ने अपने नए साल को शुरूआत करने का प्लान तैयार किया तो वहीं, ओरछा और मां पीतांबरा जैसी जगहों पर भी काफी लोग पहुंच रहे हैं। इसके अलावा इस साल खजुराहो और बागेश्वर धाम में भी भक्तों का तांता लगा हुआ है। विदेशों से भी बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं।

Happy New Year 2025

नए साल को मनाने की यहां से हुई शुरूआत

दरअसल, पहले रोमन कैलेंडर मार्च के माह में स्टार्ट होता था। यह महीना मार्स ग्रह के नाम पर रखा गया था। इसमें दस महीने और आठ दिन का एक सप्ताह होता था। इसके बाद 46 ईसा पू्र्व में जूलियस सीजर के सत्ता में आने के बाद कैलेंडर में सुधार किया गया। उन्होंने अलेक्जेंड्रियन खगोलशास्त्री सोसिजेनस की सलाह ली। इस दौरान पता चला कि पृथ्वी 365 दिन और 6 घंटे में सूर्य की परिक्रमा करती है। इसी के आधार पर कैंलेंडर में बदलाव किया गया और एक जनवरी से नए साल की शुरूआत होने लगी। बता दें कि रोमन देवता जानूस को सम्मानित करने के लिए एक तारीख को चुना गया था। पहले नया साल 11 दिन तक मनाया जाता था, जिसे अकितू कहा जाता था।

गिले-शिकवे मिटाकर करें नई शुरूआत

साल 2025 की शुरुआत हो गई है। नए महीने और नई तारीख के साथ नई उम्मीद और उमंग लेकर आएगा। आने वाला साल बेहतर होगा। इस उम्मीद के साथ सभी को मंगलकामनाएं भेजें। अपनी शुभकामनाओं के साथ अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिजनों को बताएं कि आने वाला साल 2025 भी आप उनके साथ बिताना चाहते हैं। बीते हुए साल के बुरी यादों को पीछे छोड़कर नए साल में खुशनुमा यादें बनाने के लिए अपने करीबियों को प्रोत्साहित करें। अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को आप शुभकामनाएं दे सकते हैं।

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने दिया संदेश

संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने नए साल के लिए अपने संदेश में 2025 को 'एक नई शुरुआत' बनाने का आह्वान किया। यूएन प्रमुख गुटेरेस ने सोमवार को कहा, पूरे 2024 में आशा की किरण मिलना मुश्किल है। युद्धों के कारण भारी दर्द, पीड़ा और विस्थापन हो रहा है। असमानताएं और विभाजन व्याप्त हैं, जिससे तनाव और अविश्वास बढ़ा। यूएन प्रमुख ने कहा कि दुनिया ने अभी-अभी घातक गर्मी का एक दशक सहा है और रिकॉर्ड में सबसे गर्म दस वर्ष पिछले 10 वर्षों में आए, जिनमें 2024 भी शामिल है। यूएन प्रमुख ने देशों से अपील की कि वे उत्सर्जन में कमी लाकर और नवीकरणीय भविष्य की ओर बदलाव का समर्थन करके दुनिया को एक सुरक्षित मार्ग पर ले जाएं। गुटेरेस ने कहा, यहां तक कि सबसे अंधेरे दिनों में, मैंने आशा की शक्ति को बदलते देखा है।

देश भर में पुलिस अलर्ट

नए साल को लेकर देश भर में पुलिस अलर्ट है। पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक पूरा देश जश्न में सराबोर है। किसी भी तरह की घटना से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। यूपी में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई तो वहीं पंजाब में भी इंतजाम दुरुस्त हैं। चेन्नई में ड्रोन और सीसीटीवी के अलावा 25 हजार पुलिस फोर्स को तैनात किया गया। दिल्ली में भी कई जगहों पर जबरदस्त चेकिंग चल रही है। मुंबई में भी 14,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिहाज से तैनात किया गया। कई जगहों का डायवर्जन किया गया, जिससे किसी तरह की परेशानी ना हो।

वृंदावन और जगन्नाथ पुरी में भक्तों की भीड़

नए साल से पहले ओडिशा के पुरी में काफी मात्रा में भक्तों की भीड़ श्री जन्नाथ पुरी मंदिर पहुंचे। इसके अलावा वृंदावन के प्रेम मंदिर में भक्तों का जनसैलाब देखने को मिला। नए साल पर सबसे पहले भगवान का आशीर्वाद लेने लोग प्रेम मंदिर पहुंचे।

Happy New Year Top Shayari:

1. अच्छे लोगों को हम दिल में रखते हैं
उनकी खुशियों के लिए दर्द सहते हैं
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर करते हैं!

2. नव वर्ष की पावन बेला में है यही,
शुभ संदेश,हर दिन आए आपके,
जीवन में लेके खुशियां विशेष,
नववर्ष की शुभकामनाएं।

3. पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम,
कीजिए खुशियों के साथ नये साल को मंजूर!
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025

4. दुनिया की हर खुशी आपके कदम चूमे,
दुनिया की हर कामयाबी आपके पीछे भागे,
यही दुआ करते हैं हम उपरवाले से कि
आने वाले साल में आप रहें सबसे आगे।
Happy New Year 2025

5.न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए
सपने लाया हूं…
दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हू।
happy new year 2025

6.नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा।
happy new year 2025

7.सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तंहाईयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

8.हर साल आता है हर साल जाता है
इस आने वाले साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है
हैप्पी न्यू ईयर 2025

ये भी पढ़ें: Bairwa Diwas Ujjain: बैरवा दिवस पर उज्जैन पहुंचे सीएम, कहा- महर्षि बालीनाथ परम संत थे

ये भी पढ़ें: Vivek Jatav Sentenced: पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता के पोते विवेक जाटव को मिली 2 साल की सजा, युवती से छेड़छाड़ और धमकाने का है मामला

Tags :
2025 in hindi imagesBageshwar Dham NewsBhopal NewsCelebration in Khajurahocelebrations begin all over the worldChhatarpur NewsDatia NewsGwalior newsHappy New YearHappy New Year 2025happy new year 2025 designhappy new year 2025 drawinghappy new year 2025 GIF DownloadHappy New Year 2025 Photohappy new year 2025 photo editinghappy new year 2025 Posterhappy new year 2025 shayarihappy new year 2025 Statushappy new year 2025 WhatsApp Statushappy new year 2025 wisheshappy new year 2025 wishes in hindiHappy New Year 2025 Wishes QuotesHappy New Year 2025 Wishes Quotes in hindihappy new year imageshappy new year shayarihappy new year whatsapp stickerHappy new year wishesHappy New Year Wishes and Messages for 2025Happy New Year wishes Quotes messagesIndore NewsinspirationalJabalpur newsmessagesnaya saal ki hardik shubhkamnaye 2025naya saal ki hardik shubhkamnaye imagesnaya saal ki hardik shubhkamnaye wishesnaya saal ki hardik shubhkamnaye wishes 2025naya saal ki shubhkamnayenaya saal ki shubhkamnaye sandeshnaya saal ki shubhkamnaye wishesnaye saal ki hardik shubhkamnayenaye saal ki hardik shubhkamnaye stickernaye saal ki shubhkamnayenNew Yearnew year 2025new year 2025 motivational quotesNew Year 2025 ThoughtsNew Year CelebrationNew Year Imagesnew year inspirational quotesnew year messagesnew year quotes 2025New Year ViralNew Year WishesNew Year Wishes 2025New year wishes 2025 in hindi imagequotesSagar NewsTop NewsTrading NewsTrending Postujjain NewsUnited Nations Secretary-General Antonio GuterresViral NewsViral PostWhat is a positive happy new year quoteWhat is the best happy new year messageWhat is the caption for 2025 New Yearनए साल की शुभकामनाएंनए साल की शुभकामनाएं हिंदी में 2025 हैप्पी न्यू ईयरनए साल के अनमोल विचारनए साल के मोटिवेशनल कोट्सनए साल के विशेजनया साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2025नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर 2025न्यू ईयर विशेजन्यू ईयर विशेज 2025न्यू ईयर विशेस इन हिंदी 2025साल 2025 की शुभकामनाएं

.