Congress Meeting News: दो दिवसीय बैठकों का दौर जारी, मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह भी हुए शामिल
Congress Meeting News: भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस की नए कार्य समिति की अलग-अलग समितियों की बैठक का दो दिवसीय दौर आज सुबह से शुरू हो चुका है। 2 दिन तक चलने वाली बैठकों में सुबह 9:00 से रात 12:00 तक कांग्रेस मुख्यालय पर अलग-अलग समितियों की बैठक होगी। इन बैठकों के जरिए नई कार्य समिति के लोगों को संगठन में काम करने के लिए दिशा निर्देश दिए जाएंगे।
खत्म हुई राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक
आज कांग्रेस मुख्यालय पर पहले कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, समिति के सदस्य पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, (Congress Meeting News) राज्यसभा सांसद विवेक तंखा और अशोक सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा , एन.पी. प्रजापति, डॉक्टर विजयलक्ष्मी साधो, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह प्रभारी संजय दत्त, रणविजय सिंह, नीलांशु चतुर्वेदी, कुणाल चौधरी, भूपेंद्र मरावी, मनोज चौहान, योगेश यादव, आशुतोष चौकसे आदि उपस्थित रहे।
स्थाई आमंत्रित व विशेष आमंत्रित सदस्यों की बैठक
इसके साथ ही आज स्थाई आमंत्रित व विशेष आमंत्रित सदस्यों की बैठक भी मुख्यालय पर चल (Congress Meeting News) रही है। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद विवेक तंखा, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव संजय दत्त, भूपेंद्र मरावी व रणविजय सिंह उपस्थित हैं।
ये भी पढ़ें: कैबिनेट सहित सीएम डॉ. मोहन यादव देखेंगे The Sabarmati Report, अभिनेता विक्रांत मेसी को दी शुभकामनाएं