Digital Invitation Fraud: अगर आपको भी भेजा गया है डिजिटल इनविटेशन कार्ड तो हो जाएं सतर्क, लिंक पर क्लिक करते ही बैंक अकाउंट हो सकता है खाली!

Digital Invitation Fraud: इंदौर में शादी के इन्विटेशन कार्ड के नाम पर साइबर ठगी का नया तरीका सामने आया है। ठग लिंक भेजकर मोबाइल कंट्रोल कर लेते हैं।
digital invitation fraud  अगर आपको भी भेजा गया है डिजिटल इनविटेशन कार्ड तो हो जाएं सतर्क  लिंक पर क्लिक करते ही बैंक अकाउंट हो सकता है खाली

Digital Invitation Fraud: इंदौर। देश और प्रदेश में बदमाशों द्वारा आए दिन ठगी के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। साइबर ठग विभिन्न माध्यमों से लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। आजकल डिजिटल का जमाना है। ऑनलाइन से जितनी सुविधाएं लोगों को मिली हैं, उससे कहीं ज्यादा उन्हें नुकसान पहुंच रहा है। लोग साइबर ठगों के निशाने पर आसानी से आ जाते हैं और लाखों रूपए की चपत लग जाती है। आइए जानते हैं कि अब साइबर ठगों द्वारा किन नए तरीके को अपनाया जा रहा है।

डिजिटल इन्विटेशन कार्ड से धोखाधड़ी

इंदौर शहर में डिजिटल अरेस्ट और साइबर ठगी के बाद ठगों ने नए किस्म की ठगी का तरीका इजाद किया है। वेडिंग इनविटेशन कार्ड के नाम से भेजी गई लिंक के माध्यम से ठगी की जा रही है। शादी का इनविटेशन डाउनलोड होते ही मोबाइल की कंट्रोलिंग ठगों के पास पहुंच जाती है। फिर ठग लोगों के अकाउंट से पैसे उड़ा लेते हैं। पिछले दिनों साइबर ठगों ने राखी के इनविटेशन के नाम पर कई लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया। इसके अलावा दशहरा और दीपावली के पर्व पर शुभकामना संदेश के नाम पर भेजी गई लिंक के माध्यम से ठगी की वारदात को अंजाम दिया।

क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीपी ने किया सतर्क

इस बारे में जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि साइबर ठग नए-नए तरीके निकालकर लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। अब शादियों का सीजन शुरू होने के बाद वेडिंग इनविटेशन कार्ड के नाम पर ठगी की जा रही है। यहां ठगों द्वारा भेजी गई लिंक पर क्लिक करते से ही मोबाइल का पूरा कंट्रोल ठगों के हाथ में चला जाता है।

फिर मोबाइल पर आने वाले सभी आवश्यक ओटीपी ठगों के पास पहुंच जाते हैं जिसके माध्यम से वह खाते से आपकी राशि निकाल लेते हैं। पुलिस ने लोगों को आगाह किया कि शादी के नाम पर आने वाली किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले नंबरों की जांच करें। परिचित का नंबर होने पर ही लिंक खोलें अन्यथा आपके साथ ठगी की वारदात हो सकती है।

यह भी पढ़ें: सनातन हिंदू एकता पदयात्रा कर हिंदुओं को जगाएंगे धीरेंद्र शास्त्री, बागेश्वर बाबा ने लिया इतना बड़ा संकल्प

यह भी पढ़ें: खरगोन में जमीन विवाद ने ली खूनी शक्ल!, महिलाओं पर लाठी-डंडों से हमला

Tags :

.