Dog Abuse Controversy: मालिक ने कुत्ते को दी गाली तो पूजा कर रहे पड़ोसी ने किया मना, आरोपी ने किया चाकू से जानलेवा हमला
Dog Abuse Controversy: जबलपुर। घटना हनुमानताल थाना क्षेत्र के प्रेम सागर पुलिस चौकी झंडा चौक की है। यहां कुत्ते को गाली देने पर विवाद इतना बड़ गया कि खून-खराबे तक मामला जा पहुंचा। कुत्ते के मालिक ने विवाद के दौरान पड़ोसी को जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला करवा दिया। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो पड़ोसियों के बीच में झगड़ा काफी होने से मामला जान से मारने तक पहुंच गया।
कुत्ते की वजह से पड़ोसियों में झगड़ा
दरअसल, लखन दामन अपने कुत्ते की हरकतों से परेशान होकर खुद के पालतू कुत्ते को गाली दे रहा था। तभी पड़ोस में रहने वाले प्रताप बिरहा घर के बाहर खड़े थे। उन्होंने व्रत रखा हुआ था और पूजन के लिए घर के बाहर खड़े थे। उसने लखन को गालियां देने से मना किया। लखन को प्रताप ने कुत्ते को गाली देने से क्या टोक दिया, वह तो आग बबूला हो गया। वह कहने लगा कि कुत्ता मेरा है, मैं उसे गाली दे रहा हूं, तुझे इससे क्या करना, तुझे थोड़ी गाली दी है।
इस पर लखन और प्रताप के बीच जोरदार बहस हो गई और फिर विवाद हुआ। कुत्ते को गाली देने के मामले ने ऐसा तूल पकड़ा कि प्रताप और लखन के बीच मारपीट तक की नौबत आ गई। प्रताप ने अपने पिता भूरा बिरहा को आवाज देकर बुला लिया। जहां पिता भूरा ने प्रताप को चाकू थमाते हुए लखन के लिए कहा कि इसको मार डालो। लखन का भतीजा आशीष मौके पर वहीं खड़ा था. आशीष ने बीच-बचाव का प्रयास किया लेकिन प्रताप ने लखन पर चाकू से हमला कर दिया। इससे लखन गंभीर रूप से घायल हो गया।
थाने पहुंचा मामला
लखन के भतीजा आशीष और अन्य परिजन झगड़े में लहुलुहान हो गए। पहले तो परिजन लखन को लेकर हनुमानताल थाना पहुंचे और पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने प्रताप और भूरा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं, घायल लखन को इलाज के लिए विक्टोरिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां लखन की हालत गंभीर बताई जा रही है। लखन पर जानलेवा हमला करने के बाद आरोपी प्रताप फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। गौरतलब है कि जबलपुर में इससे पहले रांची थाना क्षेत्र में बकरी को देखने पर पड़ोसियों में विवाद हुआ था। जिस पर एक युवक ने बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की थी और महिला कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती थी। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
ये भी पढ़ें: Bhopal Police News: बच्चियों के साथ रेप की बढ़ती घटनाओं को लेकर पुलिस एक्शन में, ऐसे लोगों का होगा सर्वे
ये भी पढ़ें: लाडली बहना योजना को लेकर महिलाओं में आक्रोश, बोलीं- जल्द बंद हो योजना