कांग्रेस नेता के 2 करीबियों के खिलाफ केस दर्ज, ED की छापेमारी में चांदी की सिल्लियों के साथ बरामद हुए थे करीब एक करोड़ कैश
ED Action in Indore इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में इंदौर में ईडी ने मेल कर 2 लोगों (तरुण श्रीवास्तव और वरुण श्रीवास्तव) के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पूरा मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। लसूड़िया थाने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपी कांग्रेस नेता के करीबी बताए जा रहे हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने पिछले दिनों कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री (Congress Leader Golu Agnihotri) सहित कई अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमार कार्रवाई में चांदी की सिल्लियों के अलावा, पिस्टल और लगभग एक करोड़ कैश बरामद हुए थे।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि, दिसंबर 2024 में ईडी (Enforcement Directorate) ने इंदौर सहित अन्य राज्यों के शहरों में राजनीतिक पार्टियों से जुड़े हुए और कारोबारी के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया था। इसी के तहत मनी लॉन्ड्रिंग सहित अवैध रूप से दस्तावेजों का उपयोग कर धन अर्जित करने के मामले में भारी मात्रा में सोने चांदी की सिल्लियां और नगदी भी बरामद (ED Action in Indore ) की गई थी। पूरे मामले में संजय अग्रवाल कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री सहित अन्य लोगों के यहां पर कार्रवाई की गई थी। अब इस पूरे मामले में ईडी ने तरुण श्रीवास्तव और वरुण श्रीवास्तव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
करीब एक करोड़ कैश, चांदी की सिल्लियां जब्त
जानकारी के अनुसार, फिलहाल दोनों के खिलाफ मामला दर्ज (ED registered Case Against 2 Businessman) किया जा चुका है, जिसमें सट्टेबाजी से जुड़े हुए मामले को बताए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, छापेमार कार्रवाई के दौरान लगभग एक करोड़ रुपए कैश और चांदी की सिल्लियों के अलावा पिस्टल भी बरामद (ED Raid Congress Leader Golu Agnihotri ) की गई थी। ईडी की टीम ने उन्हें जब्त कर लिया था। इंदौर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि लसूड़िया थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है।
ये भी पढ़ें: MP ATS के 9 सदस्यों पर हत्या केस, हरियाणा सरकार ने शुरू की ज्यूडिशियल इंक्वायरी, जानिए पूरा मामला
ये भी पढ़ें: Panna Traffic Police: टारगेट के चक्कर में पैदल चलते युवक का काटा हेलमेट न लगाने का चालान