मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा, सितंबर में भी भारी बारिश के आसार

Heavy Rain in MP भोपाल: मध्य प्रदेश में अभी भारी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में अभी जमकर बारिश होने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार आज ( गुरुवार, 29 अगस्त) से अगले तीन दिन...
08:21 AM Aug 29, 2024 IST | Amit Jha

Heavy Rain in MP भोपाल: मध्य प्रदेश में अभी भारी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में अभी जमकर बारिश होने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार आज ( गुरुवार, 29 अगस्त) से अगले तीन दिन के लिए प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, सतना, सीधी, सिंगरौली और रीवा जिले में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा टीकमगढ़, मुरैना, भिंड, दतिया, अलीराजपुर, छतरपुर, पन्ना और अनूपपुर में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

40 जिलों के लिए येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने भारी बारिश (Heavy Rain in MP) को लेकर प्रदेश के करीब 40 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल, इंदौर और जबलपुर समेत कई जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है। सितंबर महीने में भारी बारिश की संभावना है। दरअसल गुरुवार, 29 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने के चलते 3-4 सितंबर तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

मानसून सीजन में करीब 90 फीसदी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार इस बार मानसून सीजन में मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश हुई है। प्रदेश में अब तक 33.6 इंच बारिश दर्ज की गई है। मानसून सीजन में करीब 90 फीसदी बारिश दर्ज की गई है। मंडला और सिवनी जैसे कुछ जिलों में 45 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है।

बारिश से बेहाल जिंदगी!

मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश होने के चलते प्रदेश के डैम, नदी, नाले और तालाब लबालब भर चुके हैं। बारिश के चलते प्रदेश के सभी डैम में करीब 80 फीसदी पानी भर चुका है। ऐसे में एहतियात के तौर पर कई डैम के गेट (Dam in MP) खोल दिए गए हैं। वहीं, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: Katni News: जीआरपी थाना प्रभारी का रूप आया सामने, महिला और युवक की बेरहमी से मारपीट

ये भी पढ़ें: Action Against illegal Liquor: अवैध शराब के अड्डे पर पहुंची पुलिस के पैरे तलों से खिसकी जमीन, क्यों बुलानी पड़ी तीन जेसीबी?

Tags :
Bhopal Latest NewsBhopal NewsDam in MPFlood in MPHeary rainHeavy Rain in MPIMD Issued Alert for heavy rainlightning in many districtmonsoonmp firstMP Latest NewsMP latest News hindiMP newsMP weather forecast

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article