Hindu Muslim Dispute: गांव में चबूतरे को मुस्लिमों ने बताया दरगाह, हिंदूओं ने 'नवनाथ' बाबा की समाधि, तनाव के बाद इलाका छावनी में तब्दील

Hindu Muslim Dispute: बुरहानपुर के बिरोदा गांव में सोमवार को एक धार्मिक स्थल पर दो समुदाय के बीच विवाद हो गया। काफी पुलिस बल तैनात है। तनाव बरकरार है।
hindu muslim dispute  गांव में चबूतरे को मुस्लिमों ने बताया दरगाह  हिंदूओं ने  नवनाथ  बाबा की समाधि  तनाव के बाद इलाका छावनी में तब्दील

Hindu Muslim Dispute: बुरहानपुर। महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिले बुरहानपुर के बिरोदा गांव में सोमवार को एक धार्मिक स्थल पर दो समुदाय के दावे के चलते विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा कि नौबत पत्थरबाजी तक पहुंच गई। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी और भगदड मच गई। सूचना पर जिले का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को तितर-बितर किया। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी बिरोदा गांव पहुंच गए। सुरक्षा की दृष्टि से 100 से ज्यादा जवान तैनात किए गए।

हिंदू-मुस्लिम कर कर चबूतरे पर दावा

दरअसल, बिरोदा गांव में एक चबूतरा है, जहां पर मुस्लिम पक्ष का दावा है कि यह दरगाह थी। जबकि हिंदू समाज का दावा है कि यह नवनाथ बाबा की समाधि है। इस विवाद को सुलझाने के लिए नायब तहसीलदार और राजस्व विभाग की टीम गांव पहुंची थी। प्रशासन समझौता कर रहा था लेकिन अचानक दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। यहां विवाद (Hindu Muslim Dispute) बढ़ गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया। बता दें कि हिंदू समाज के लोगों ने इस चबूतरे और समाधि पर भगवा रंग भी रंग दिया। जिसकी हाल ही में मुस्लिम पक्ष ने जनसुनवाई में कलेक्टर भव्या मित्तल से शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर आज तहसीलदार की मौजूदगी में दो पक्षों की बैठक भी हुई थी लेकिन बताया जा रहा है यह बैठक बेनतीजा साबित हुई। दोनों पक्षों के बीच सहमति नहीं बन पाई।

गांव में तैनात है भारी पुलिस बल

बात पत्थरबाजी तक पहुंच गई। फिलहाल, पुलिस प्रशासन गांव में शांति बहाली में जुट गया है। जिला अस्पताल में दोनों समुदाय के चार घायलों को इलाज के लिए लाया गया, जिसमें एक महिला भी शामिल है। गांव में 120 पुलिसकर्मी अफसर तैनात हैं। साथ ही पुलिस और प्रशासन के अफसर भी गांव में ही मौजूद हैं। शांति बहाली के बाद पुलिस शांति में खलल पैदा करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने की बात कह रही है। पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।

पुलिस और प्रशासन के अफसर पर्याप्त मात्रा में बल के साथ मौजूद हैं। जिला प्रशासन के बड़े अफसर खुद गांव में गश्त लगा रहे हैं। खंडवा और खरगोन का फोर्स बुला लिया गया है। पुलिस ने दोनों समुदायों की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया। पूरे गांव में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस और प्रशासन का कहना है जल्द ही चबूतरे का मामला भी सुलझा लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Chhindwara Superstition News: पीपल के पेड़ के नीचे भूत-प्रेत बाधांओं से मुक्ति का दावा, सालों से चली आ रही परंपरा की अद्भुत कहानी!

यह भी पढ़ें: MP Pre Board Exams: MP में प्री-बोर्ड एग्जाम की तैयारी, उससे पहले दिसंबर में देनी होगी ये अहम परीक्षा

Tags :

.