MP Pre Board Exams: MP में प्री-बोर्ड एग्जाम की तैयारी, उससे पहले दिसंबर में देनी होगी ये अहम परीक्षा
MP Pre Board Exams भोपाल: बोर्ड एग्जाम को लेकर मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने अहम फैसला लिया है। प्रदेश में इस साल प्री-बोर्ड एग्जाम कराने की तैयारी चल रही है। शिक्षा विभाग के मुताबिक इस साल 9 से 19 दिसंबर के बीच में पहले अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं को करवाया जाएगा, इसके बाद जनवरी 2025 में प्री-बोर्ड परीक्षाएं (Pre-Board exams in Madhya Pradesh) आयोजित कराई जाएंगी। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने बोर्ड एग्जाम से पहले ये दोनों परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
बोर्ड एग्जाम से पहले प्री-बोर्ड एग्जाम
प्री-बोर्ड एग्जाम कराने का उद्देश्य यह है कि मुख्य परीक्षा (Board Exam 2025 in MP) के लिए प्रदेश के छात्र अच्छी तरह से तैयार हो जाएं। प्री-बोर्ड एग्जाम नहीं होने का असर छात्रों के रिजल्ट पर पड़ता है। लिहाजा, शिक्षा विभाग (MP Pre Board Exams) ने ये फैसला लिया है। यही, वजह है कि स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों को बोर्ड एग्जाम से पहले दोनों परीक्षाएं आयोजित कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। प्रदेश में दोनों परीक्षाओं को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
MP में प्री-बोर्ड एग्जाम
बता दें कि, मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (Madhya Pradesh School Education Department) ने प्री-बोर्ड एग्जाम को लेकर टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। प्रदेश में 16 जनवरी से 24 जनवरी के बीच प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। बता दें कि फरवरी के महीने बोर्ड की परीक्षाएं होनी है। ऐसे में प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग का कहना है कि बोर्ड एग्जाम से पहले प्री-बोर्ड एग्जाम (Board Exam 2025) से छात्रों को अपनी तैयारी में विशेष फायदा मिलेगा।