Madhav Tiger Reserve: माधव नेशनल पार्क बना ‘माधव टाइगर रिजर्व’, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दी कई सौगातें

Madhav Tiger Reserve: शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को शिवपुरी दौरे के दौरान माधव नेशनल पार्क का निरीक्षण किया ।
madhav tiger reserve  माधव नेशनल पार्क बना ‘माधव टाइगर रिजर्व’  केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दी कई सौगातें

Madhav Tiger Reserve: शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को शिवपुरी दौरे के दौरान माधव नेशनल पार्क का निरीक्षण किया और यहां पर्यटकों के लिए दो टाइगर सफारी वाहन और ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम की सौगात दी। इस मौके पर उन्होंने माधव नेशनल पार्क में पहली ऑनलाइन बुकिंग अपने नाम की। इसके अलावा उन्होंने सेलिंग क्लब पर सोविनियर शॉप और कैफे एरिया का उद्घाटन किया। सिंधिया ने सफारी वाहन खुद चलाकर ऐतिहासिक जॉर्ज कैसल तक पहुंचे और वहां जीर्णोद्धार किए गए जॉर्ज कैसल का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिवपुरी को विश्व पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं।

पहले भी गूंजती थी बाघों की दहाड़

सिंधिया ने कहा कि माधव नेशनल पार्क का इतिहास सिंधिया स्टेट के शासनकाल से जुड़ा है। वर्ष 1860 में इस क्षेत्र को बाघों के लिए रिजर्व किया गया था। ग्वालियर स्टेट के कूनो और शिवपुरी इलाके में बाघों की अच्छी खासी संख्या हुआ करती थी। उन्होंने बताया कि उनके पूज्य पिताजी माधवराव सिंधिया ने भी माधव नेशनल पार्क में 12 से 14 बाघ लाकर सफारी की शुरुआत की थी। लेकिन समय के साथ यहां बाघों की संख्या शून्य हो गई थी। अब एक बार फिर से माधव नेशनल पार्क में बाघों की दहाड़ गूंजेगी।

अब माधव नेशनल पार्क कहलाएगा माधव टाइगर रिजर्व

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया कि लंबे समय से माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व बनाने का प्रयास चल रहा था। अब यह प्रयास सफल हुआ है। नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (NTCA) ने माधव नेशनल पार्क को माधव टाइगर रिजर्व के रूप में मंजूरी दे दी है। सिंधिया ने बताया कि मार्च 2023 में यहां एक नर और दो मादा बाघ छोड़े गए थे। अब अप्रैल 2025 तक और दो बाघ लाने की योजना है।

इन बाघों को सेलिंग क्लब ज़ोन में छोड़ा जाएगा। सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी को पर्यटन के अलावा रोजगार के बड़े अवसरों का केंद्र बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां अडाणी ग्रुप की जैकेट फैक्ट्री और ढाई हजार करोड़ रुपये का डिफेंस प्लांट जल्द शुरू होने वाला है। उन्होंने यह भी कहा कि शिवपुरी में एयरपोर्ट बनाने की योजना भी है। सिंधिया ने कहा, “मेरे हाथों में कई बड़ी योजनाएं हैं, जिन्हें शिवपुरी के विकास के लिए लागू किया जाएगा। मैं शिवपुरी को विश्व पटल पर लाने का प्रयास करूंगा।”

मिला 40 करोड़ का प्रोजेक्ट

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि माधव नेशनल पार्क की झील की बाउंड्री बनाने और वहां की पुरानी इमारतों के जीर्णोद्धार के लिए 40 करोड़ रूपए की डीपीआर तैयार की जा रही है। इस पर जल्द काम शुरू होगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल 13 किलोमीटर बाउंड्री का काम पूरा होने वाला है। इसके बाद पार्क में पर्यटकों के लिए और सुविधाएं जोड़ी जाएंगी।

कांग्रेस के आरोपों का दिया जवाब

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कांग्रेस ने माधव नेशनल पार्क को “सिफूका” (सिर्फ फूंकने का काम) बताते हुए भाजपा सरकार पर रोजगार छीनने का आरोप लगाया था। इस पर सिंधिया ने जवाब दिया, “यह परियोजना रोजगार बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए है। माधव टाइगर रिजर्व बनने से शिवपुरी का नाम वैश्विक स्तर पर चमकेगा।” सिंधिया ने कहा कि माधव नेशनल टाइगर रिजर्व से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Gwalior Digital Arrest: अब तक का सबसे बड़ा डिजिटल अरेस्ट, BSF इंस्पेक्टर को 32 दिन घर में कैद कर 71 लाख की ठगी

ये भी पढ़ें: Saurabh Sharma Case: एक बार फिर चर्चा में सौरभ शर्मा केस, कक्का की कक्को से पूछो सब कुछ बताएगी- विधायक प्रीतम लोधी

Tags :

.