Mauganj Rape News: चलती एंबुलेंस में जीजा ने नाबालिग साली से किया दुष्कर्म, वारदात में मामा और मामा की बेटी भी शामिल
Mauganj Ambulance Rape Case रीवा: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। नाबालिग के रिश्ते के जीजा पर ही दुष्कर्म (Mauganj Ambulance Rape Case) के आरोप लगे हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज 2 आरोपियों को धर दबोचा है। इसके साथ ही एंबुलेंस को भी बरामद कर लिया है। पुलिस की टीम अब वारदात में शामिल फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
ममेरी बहन और मामा पर षडयंत्र रचने का आरोप
पीड़ीता के अनुसार वह और उसके मामा की छोटी बेटी एंबुलेंस के पीछे बैठ गए। जीजा और मामा एंबुलेंस में आगे की सीट पर बैठ गए, जबकि पंडित वाहन की ड्राइविंग कर रहा था। वहीं, कुछ दूर जाने के बाद रास्ते में पानी लेने के बहाने उसकी मामा की बेटी एंबुलेंस से नीचे उतर गई, जिसके बाद आगे बैठा जीजा उतर कर पीछे की सीट पर आया, तभी एंबुलेंस आगे की ओर बढ़ने लगी। जब पीड़िता ने इस बारे में पूछा तो उसके जीजा ने चुप बैठने के लिए कहा। इसके बाद जब पीड़िता ने शोर मचाना शुरू किया तो जीजा ने उसे जान से मार देने की धमकी दी।
चलती 108 जननी एक्सप्रेस में नाबालिग से जीजा ने किया दुष्कर्म
पीड़िता का आरोप है कि 108 एंबुलेस को एक पहाड़ी की तरफ (Minor raped in Ambulance in Mauganj) ले जाने लगे। इसके बाद उसके जीजा ने चलती गाड़ी में ही 3 बार उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद घटना के बारे में किसी को भी नहीं बताने की धमकी दी। आरोपियों ने रात भर उसे एंबुलेंस में घुमाया। पीड़िता 23 नवंबर की सुबह डरी सहमी अपने घर पहुंची। उसने किसी तरह से हिम्मत जुटाकर वारदात के बारे में परिजनों को बताया। जानकारी लगते ही परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई।
जीजा और ड्राइवर गिरफ्तार, मामा और मामा की बेटी फरार
घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस ने फौरन मामला दर्ज कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी जीजा और एंबुलेंस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल 108 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस को भी बरामद कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के साथ ही BNS के तहत मामला दर्ज कर पीड़िता की ममेरी बहन (आरोपी बहन) और मामा की तलाश में जुट गई है।
108 जननी एक्सप्रेस रीवा से बरामद
बता दें कि, 108 जननी एक्सप्रेस एक प्राइवेट एंबुलेंस सुविधा है जो शासकीय योजना के तहत किसी भी आपातकालीन स्थिति में गर्भवती महिलाओं को लेकर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचने का कार्य करती है। किशोरी के साथ हुई दुष्कर्म की वारदात में इस्तेमाल की गई एंबुलेंस रीवा में लाकर रखी गई थी, जिसे मऊगंज पुलिस में बरामद करते हुए जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है।
2 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार
वहीं, डीआईजी साकेत प्रकाश पांडेय ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है, 16 वर्षीय नाबालिग लड़की मऊगंज स्थित अपने ननिहाल में रहती है। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि रिश्ते की दीदी उसे लेकर अपने घर गई थी। इस दौरान रिश्ते की दीदी ने उसे एक वैन में बैठाया। इसके बाद वह रास्ते में ही उतर गई। पीड़िता की बहन के अलावा वैन में अन्य तीन लोग मौजूद थे। उन तीनों में से एक व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस पूरे मामले में 2 आरोपी बनाए गए हैं, जबकि अभी तक 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, 2 अन्य की अभी भी तलाश जारी है। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Sagar BJP MLA Daughter: घर में घुसकर BJP विधायक की बेटी के साथ मारपीट, भतीजे पर आरोप
ये भी पढ़ें: Jabalpur Crime News: 12 साल से थी जिससे मोहब्बत, उसी ने दिया धोखा, प्रेमिका ने की खुदकुशी