The Sabarmati Report देखने के बाद CM मोहन यादव बोले- झूठ की उम्र तब तक होती है, जब तक सच का सामना नहीं होता
MP Cabinet The Sabarmati Report भोपाल: मध्य प्रदेश में द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी कैबिनेट के सदस्यों के साथ फिल्म को देखा। सीएम मोहन यादव ने कहा कि द साबरमती रिपोर्ट (MP Cabinet Watching The Sabarmati Report) के माध्यम से सच को दिखाने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्मों के माध्यम से जनता के सामने सच आता है। सच जनता के सामने चाहिए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार की ओर से भी फिल्म की स्टार कास्ट को बधाई दी।
फिल्म के माध्यम से सच को दिखाने की गई कोशिश- CM मोहन यादव
द साबरमती फिल्म देखने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया X पर लिखा है, "द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म में सच्चाई को बहुत साहस के साथ, बेबाकी से दिखाया गया है। झूठ की उम्र तब तक होती है, जब तक सच का सामना नहीं होता। आज (बुधवार, 20 नवंबर) भोपाल में मंत्रिमंडल के साथियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं फिल्म के मुख्य कलाकारों के साथ #TheSabarmatiReport देखी। फिल्म में सराहनीय भूमिका निभाने वाले सभी कलाकारों को हार्दिक बधाई।"
द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म में सच्चाई को बहुत साहस के साथ, बेबाकी से दिखाया गया है। झूठ की उम्र तब तक होती है, जब तक सच का सामना नहीं होता।
आज भोपाल में मंत्रिमंडल के साथियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं फिल्म के मुख्य कलाकारों के साथ #TheSabarmatiReport देखी।
फिल्म में सराहनीय… pic.twitter.com/Vtgcn1xfb0
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 20, 2024
फिल्म को लेकर ये क्या बोल गए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार फिल्म टूरिज्म बढ़ाने के प्रयास कर रही है। कई तरह की छूट दी जा रही है। फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने का काम हम कर रहे हैं। इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, "हम सब द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दे रहे हैं। हमारे विधायक और सांसद भी जनता को इस फिल्म (MP Cabinet The Sabarmati Report) को दिखाएंगे। मेरी सबसे अपील है कि सभी इसे देखें।"
मुख्यमंत्री से मिले द साबरमती रिपोर्ट फिल्म के कलाकार
वहीं, मुख्यमंत्री मोहन मोहन यादव से निवास पर द साबरमती रिपोर्ट के कलाकार विक्रांत मैसी, राशि खन्ना एवं फिल्म निर्माण से जुड़े अन्य सदस्यों ने भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने फिल्म के कलाकारों को फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए बधाई दी। इस अवसर पर सीएम ने फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी और अभिनेत्री रश्मि खन्ना समेत विभिन्न कलाकारों का अंग वस्त्र और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। फिल्म के कलाकारों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को उनके द्वारा जाणता राजा और अन्य नाटकों में किए गए अभिनय का उल्लेख करते हुए कला जगत से जुड़े रहने के लिए बधाई दी।
ये भी पढ़ें: कैबिनेट सहित सीएम डॉ. मोहन यादव देखेंगे The Sabarmati Report, अभिनेता विक्रांत मेसी को दी शुभकामनाएं