MP CM Mohan Yadav: दिल्ली दौरे पर CM मोहन यादव, BJP की बड़ी बैठक में होंगे शामिल

MP CM Mohan Yadav in Delhi भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज दिल्ली दौरे पर रहने वाले हैं। सीएम मोहन यादव दिल्ली में होने वाली बीजेपी में एक बड़ी बैठक (BJP Meeting in Delhi) में शिरकत करेंगे। अनुमान...
mp cm mohan yadav  दिल्ली दौरे पर cm मोहन यादव  bjp की बड़ी बैठक में होंगे शामिल

MP CM Mohan Yadav in Delhi भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज दिल्ली दौरे पर रहने वाले हैं। सीएम मोहन यादव दिल्ली में होने वाली बीजेपी में एक बड़ी बैठक (BJP Meeting in Delhi) में शिरकत करेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बैठक बैठक में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के नए चेहरे को लेकर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा इस बैठक में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष (Delhi BJP Meeting) के चुनाव को लेकर भी कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

दिल्ली दौरे पर सीएम मोहन यादव

बता दें कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री दिल्ली में आयोजित बीजेपी की अहम बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव (MP CM Mohan Yadav) के अलावा देश के कई बड़े नेता शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार, दिल्ली में होनेवाली इस बड़ी बैठक में झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार होने वाली है। इस बैठक में पार्टी की आगामी गतिविधियों को लेकर भी चर्चा होने वाली है।

बीजेपी संगठन की चुनावी प्रक्रिया

बता दें कि, प्रदेश बीजेपी संगठन की चुनावी प्रक्रिया (BJP National president Election) शुरू हो गई है। सबसे पहले ब्लॉक स्तर के चुनाव होंगे, इसके बाद जिला और फिर प्रदेश स्तर का चुनाव होगा। वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कई नाम चर्चा में बने हुए हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पार्टी कई खास पहलुओं को ध्यान में रखकर चुनाव करने वाली है, ताकि आगामी समय में इसका लाभ मिल सके। अब देखना यह है कि पार्टी इस बार किसके ऊपर भरोसा जताती है।

ये भी पढ़ें: Panch Parmeshwar Scheme Corruption: पंच परमेश्वर योजना में हुआ जमकर भ्रष्टाचार, शिकायतें करते-करते ग्रामीण परेशान

ये भी पढ़ें: Chhindwara Politics News: 28 साल बाद छिंदवाड़ा में जन्मदिवस पर केक काटेंगे कमलनाथ, कहा- उप-चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा जनता का आशीर्वाद!

Tags :

.