Rajya Sabha Elections: मध्य प्रदेश में आज तय हो सकता है राज्यसभा सीट के लिए नाम
Rajya Sabha Elections: मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री ज्योतरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के इस्तीफे की वजह से खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए 21 अगस्त तक नामांकन होना है। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) मंगलवार को उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है। विधानसभा में बहुमत की स्थिति को देखते हुए भाजपा के उम्मीदवार का राज्यसभा जाना लगभग तय है। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
राज्यसभा जाने के लिए कई नेता कर रहे लॉबिंग
राज्यसभा जाने के लिए कई नेता अपने-अपने स्तर पर लॉबिंग कर रहे हैं। इनमें सबसे प्रमुख नाम केंद्रीय राज्यमंत्री जॉर्ज कुरियन (George Kurien) का है जिन्हें मध्य प्रदेश से राज्यसभा भेजा जा सकता है। कुरियन केरल में भाजपा के महासचिव हैं। इसके अलावा एक अन्य केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) का नाम भी चर्चा में है। वे अभी किसी सदन के सदस्य नहीं हैं। वैसे उन्हें हरियाणा से भी राज्यसभा भेजे जाने की चर्चा है। मौजूदा स्थिति में मध्य प्रदेश से राज्यसभा की 11 सीटों में से 8 भाजपा के पास हैं।
प्रदेश से बाहर का नेता जाएगा राज्यसभा
पार्टी सूत्रों की मानें तो पिछले दिनों संगठन चुनाव और सदस्यता अभियान को लेकर हुई बैठकों में केंद्रीय नेतृत्व से प्रदेश के नेताओं की इस बारे में चर्चा हो चुकी है। सिंधिया जून, 2020 में राज्यसभा सदस्य चुने गए थे, उनका कार्यकाल जून 2026 तक था।
केपी यादव को नहीं भेजा जाएगा राज्यसभा
केपी यादव को भले ही केंद्रीय नेतृत्व ने भरोसा दिलाया हो, लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए फिलहाल उन्हें राज्यसभा की सीट मिलती नहीं दिख रही है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि उन्हें निगम मंडल में एडजस्ट किया जा सकता है। इसके अलावा हिंदूवादी नेता जयभान पवैया के रूप में एक और नाम भी चर्चाओं में चल रहा है।
यह भी पढ़ें:
Rewa Suicide Case: 12वीं में स्टेट टॉपर रही छात्रा ने की खुदकुशी, परिवार में पसरा मातम