Naxalite Input In Singrauli: आईबी रिपोर्ट में जिले के माडा क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों के आने का इनपुट, पुलिस हुई सक्रिय

Naxalite Input In Singrauli: सिंगरौली के माडा क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों के सक्रिय होने की आईबी की खुफिया रिपोर्ट के बाद पुलिस अलर्ट मोड में है।
naxalite input in singrauli  आईबी रिपोर्ट में जिले के माडा क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों के आने का इनपुट  पुलिस हुई सक्रिय

Naxalite Input In Singrauli: सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सीमावर्ती राज्य झारखंड एवं छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के ऊपर किए जा रहे प्रहार के बाद नक्सली अपनी जान बचाने के लिए सिंगरौली के माडा क्षेत्र के जंगलों में पहुंचे। इस बात की खुफिया रिपोर्ट आईबी ने दी है। इस खुफिया रिपोर्ट के आने के बाद सिंगरौली पुलिस अलर्ट मोड में है और माडा क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों के इनपुट के संबंध में खोज खबर शुरू कर दी।

आईबी इनपुट के बाद पुलिस एक्टिव

सीमावर्ती राज्य झारखंड एवं छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। कई बार पुलिस और नक्सलयों की मुठभेड़ भी हो रही है। इसमें कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है और कई नक्सलियों (Naxalite Input In Singrauli) ने आत्मसमर्पण भी किया। इन्हीं सबसे बचने के लिए संजय टाइगर रिजर्व सीधी और सिंगरौली की सीमा से जुड़े माडा के जंगलों में नक्सलियों के मूवमेंट होने की खुफिया रिपोर्ट आईबी ने दी है। छत्तीसगढ़ प्रांत के सीमावर्ती माडा क्षेत्र के बसौड़ा, मलगो, जीर, बिंदुल, मिठूल जैसे कई गांव बसे हैं।

पुलिस बनाए हुए है नजर

इन गांवों के निवासियों का छत्तीसगढ़ भी आना-जाना होता है लेकिन पुलिस का कहना है कि अभी तक ऐसा कोई इनपुट नहीं मिला, जिससे साबित हो सके कि नक्सलियों का मूवमेंट इन क्षेत्रों में हुआ है। पुलिस लगातार पूरे क्षेत्र में पैनी नजर बनाए हुए है और मामले को गंभीरता से लेते हुए आमजनों से भी खोज खबर ले रही है। माडा इलाका अधिकांश घनघोर जंगलों से घिरा हुआ है और जंगलों के माध्यम से यहां के निवासी अपने अर्थ तंत्र को मजबूत करते हैं।

छत्तीसगढ़ से सटे दर्जनों गांव जंगलों से भरे पड़े हैं, जहां संदिग्धों के ठौर-ठिकाने के लिए महफूज जगह है। पहले भी इन इलाकों में कुछ नक्सली वारदातें हुई हैं। जिस तरह से सीमावर्ती राज्यों में नक्सलियों पर प्रहार किया जा रहा है। अपनी जान बचाने के लिए नक्सली इन जंगलों को अपना ठिकाना ना बना रहे हों लेकिन पुलिस अभी इस इनपुट से इनकार कर रही है।

यह भी पढ़ें: Hindu Muslim Dispute: गांव में चबूतरे को मुस्लिमों ने बताया दरगाह, हिंदूओं ने 'नवनाथ' बाबा की समाधि, तनाव के बाद इलाका छावनी में तब्दील

यह भी पढ़ें: MP Pre Board Exams: MP में प्री-बोर्ड एग्जाम की तैयारी, उससे पहले दिसंबर में देनी होगी ये अहम परीक्षा

Tags :

.