Patwari Arrested Taking Bribe: 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, सागर लोकायुक्त की टीम ने की कार्रवाई
Patwari Arrested Taking Bribe: दमोह। पूरे मध्य प्रदेश से रिश्वत लेने के कई मामले सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में जिले के अभाना उप तहसील में पदस्थ पटवारी को आज सागर लोकायुक्त की टीम ने 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
रास्ता निकलवाने के एवज में रिश्वत
अभाना निवासी महिला ने 29 दिसंबर को सागर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। सागर लोकायुक्त डीएसपी मंजू सिंह ने बताया कि अभाना निवासी महिला राम सखी पटेल ने सागर लोकायुक्त में शिकायत की थी। अभाना में पदस्थ पटवारी गीतेश दुबे के द्वारा पैतृक जमीन तक जाने के लिए रास्ता निकलवाने के एवज में 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है।
रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार
महिला ने बताया था कि उसे अपने मकान का निर्माण करना है। लेकिन रास्ता न होने के कारण वह ऐसा नहीं कर पा रही है। पटवारी से कई बार निवेदन और आवेदन करने के बाद पटवारी लगातार रिश्वत की मांग कर रहा था। महिला की शिकायत की पुष्टि करने के बाद आज लोकायुक्त टीम ने पटवारी गीतेश दुबे को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।