Politics News: बीजेपी में संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू, दिसंबर में होंगे मंडल और जिला अध्यक्षों के चुनाव

Politics News: संगठन चुनाव कार्यशाला में विजयपुर चुनाव हारे रामनिवास के साथ पार्टी अभी भी साथ है। देखना होगा कि उन्हें फिर टिकट मिलेगी कि नहीं।
politics news  बीजेपी में संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू  दिसंबर में होंगे मंडल और जिला अध्यक्षों के चुनाव

Politics News: भोपाल। संगठन चुनाव कार्यशाला में विजयपुर चुनाव हारे रामनिवास के साथ पार्टी अभी भी साथ है और अगली बार चुनाव में फिर रामनिवास रावत को टिकट दिया जाएगा। यह भरोसा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सत्ता और संगठन के लोगों के सामने रामनिवास को दिलाया ।

हार के बाद पीछे बैठे नजर आए रामनिवास

रामनिवास हार के बाद कुर्सियों की चौथी पंक्ति में पीछे बैठे नजर आए। हार के बाद व्यक्ति का कद किस तरह से गिरता है ये बीजेपी की बैठक में देखने को मिला। कांग्रेस से तोड़कर बीजेपी में रामनिवास रावत को लाया गया। बीजेपी चंबल के समीकरण साधना चाहती थी लेकिन वे समीकरण साधने में सफल नहीं हो पाई। रामनिवास रावत को इस बयान के बाद कुछ राहत तो जरूर मिली होगी।

चुनाव की प्रक्रिया दिसंबर में

चुनाव की प्रक्रिया पूरे दिसंबर चलेगी। पहले मंडल अध्यक्ष की प्रक्रिया 15 दिसंबर तक चलेगी। वहीं, जिलाध्यक्षों के चुनाव और चयन की तारीख 15 दिसंबर से 30 दिसंबर तक होगी । जिला अध्यक्षों की उम्र 65 साल होगी। पूरा दिसंबर बीतने के बाद जनवरी में प्रदेश अध्यक्ष का नाम तय होगा। जनवरी में प्रदेश अध्यक्ष कौन इसका ऐलान होगा। अभी बीजेपी में ब्राह्मण चेहरा का प्रदेश अध्यक्ष है। हालांकि, वीडी शर्मा संघ की तरफ से लाए गए थे। बीजेपी जातिगत राजनीति पर ज्यादा फोकस है।

लिहाजा इस बार भी जो चेहरा होगा वह जातिगत समीकरण को साधने वाला होगा। ओबीसी चेहरा इसलिए नहीं होगा क्योंकि मुख्यमंत्री ओबीसी हैं। डिप्टी सीएम एक दलित और दूसरे ब्राह्मण हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सामान्य वर्ग से ही कोई चेहरा प्रदेश अध्यक्ष के लिए सामने आ सकता है। प्रदेश में 22 फीसदी आबादी आदिवासियों की है। इसलिए आदिवासी चेहरा भी लाया जा सकता है। फिलहाल, बीजेपी किसे मौका देती है, यह तो वक्त ही बताएगा।

यह भी पढ़ें: Burhanpur Crime News: पुलिस ने पकड़ी अवैध हथियारों की खेप, एक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Bank Frauds in MP: मजदूर के नाम बैंक खाता खुलवा 51 लाख का फर्जीवाड़ा, बैंक और कृषि विभाग सवालों के घेरे में

Tags :

.