President In Ujjain: राष्ट्रपति ने बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद, इंदौर से हुईं रवाना

President In Ujjain: भोपाल। इस वक्त राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह उज्जैन और इंदौर में आयोजित होने वाले कई प्रशासनिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले रही हैं। आज सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुख्यमंत्री...
president in ujjain  राष्ट्रपति ने बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद  इंदौर से हुईं रवाना

President In Ujjain: भोपाल। इस वक्त राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह उज्जैन और इंदौर में आयोजित होने वाले कई प्रशासनिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले रही हैं। आज सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुख्यमंत्री मोहन यादव व राज्यपाल मंगू भाई पटेल के साथ उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन किए और मंदिर परिसर में श्रमदान भी किया। उनका श्रमदान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

स्वच्छता पखवाड़े के किया श्रमदान

स्वच्छता पखवाड़े के तहत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बाबा महाकाल के दर्शन एवं पूजन के बाद मंदिर प्रांगण में स्थित कोटि तीर्थ कुंड में स्वच्छता सेवा और श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान राष्ट्रपति के साथ-साथ इस स्वच्छता के श्रमदान में मुख्यमंत्री मोहन यादव और राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने भी साफ-सफाई में हिस्सा लिया। उनके झाड़ू लगाते हुए फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

राष्ट्रपति को सीएम ने दी विदाई

राष्ट्रपति मध्य प्रदेश के दो दिन के दौरे पर आईं थी। इस दौरान उन्होंने कई प्रोग्रामों में शिरकत की। उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कर वापिस इंदौर पहुंचीं। यहां से वे इंदौर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुईं। इंदौर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्यपाल सहित मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी उन्हें विदाई दी।

दौरे के दौरान महामहिम ने सफाईकर्मियों का सम्मान और हथकरघा से बनी साड़ियों के बारे में जाना। राष्ट्रपति की सुरक्षा में इंदौर की 2,500 से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद रहे। फिलहाल, वे इंदौर से रवाना हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: Bhopal Politics News: राहुल गांधी के बयान पर वीडी शर्मा पहुंचे क्राइम ब्रांच, विदेश में पीएम मोदी पर की थी बयानबाजी

यह भी पढ़ें: President In Ujjain: राष्ट्रपति ने बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद, मंदिर परिसर में किया श्रमदान

Tags :

.