Jaywardhan Singh Reached Nivoda: राधौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह पहुंचे निवोदा, शोकाकुल परिवारों को दी सांत्वना
Jaywardhan Singh Reached Nivoda: शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के निवोदा गांव में तीन दिन पहले पानी से भरे गहरे गड्डों में डूबने से बंजारा समाज के 3 बच्चों की मौत हो गई थी। आज मंगलवार को शोकाकुल परिवारों से मिलने पूर्व मंत्री एवं राधौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह पहुंचे। उनके साथ बमौरी विधायक ऋषि अग्रवाल, सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़े राव यादवेन्द्र सिंह यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान सिंह भी थे। विधायक जयवर्धन सिंह के पहुंचते ही शोक में डूबी तीनों बच्चों की मां फफक-फफक कर रोने लगीं। विधायक ने उन्हें सांत्वना देते हुए हिम्मत रखने की बात कही।
खेलते वक्त हुआ हादसा
28 सितम्बर की दोपहर निवोदा गांव में दुखों का पहाड़ टूट गया था। यहां बंजारा बस्ती के कुछ बच्चे बस्ती के बाहर खेलते-खेलते पहुंच गए थे। इनमें से 10 साल नीरज, 8 साल का संजय, और 9 साल का रवि की पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई थी। इनमें डूबने वाले बच्चों में नीरज पुत्र धारा बंजारा 6 बहनों के बीच इकलौता भाई था। बता दें कि नीरज की एक बड़ी बहन की मौत एक साल पहले गड्ढे में भरे पानी में डूबने से हो चुकी थी। आज निवोदा गांव पहुंचे विधायक जयवर्धन सिंह ने नीरज की मां और उसकी 6 बहनों से चर्चा की और उन्हें सांत्वना दी। इसी क्रम में वह 8 साल का संजय, और 9 साल का रवि बंजारा के परिजनों से भी मिले।
परिजन बोले सालों से झोपड़ी में रहने को मजबूर
पूर्व मंत्री एवं विधायक राधौगढ़ जयवर्धन सिंह चर्चा के दौरान बंजारा समाज की महिलाओं ने बताया कि वर्षों से वे निवोदा गांव में रह रहे हैं। लाल मिट्टी को बेचकर अपना और अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं। इतने वर्ष गुजर जाने के बाद भी वे मूलभूत सुविधाओं को लेकर परेशान रहते हैं। बंजारा समाज के लगभग सभी 15 परिवारों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है। उसके निवास स्थान पर एक भी हैंडपंप नहीं है। उन्हें पहाड़ी से पानी भरकर लाना पड़ता है। सालों से इसी प्रकार से क्रम चला आ रहा है। सरकार बदली लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई।
कलेक्टर-एसपी से फोन पर की चर्चा
विधायक जयवर्धन सिंह पीड़ित परिवार से चर्चा कर उन्हें मिली सहायता के बारे में जानकारी ली। यहां उन्हें बताया गया कि तीनों बच्चों के परिजनों को पंचायत स्तर से अंतेष्टि की राशि 5-5 रूपए राशि उपलब्ध कराई गई थी। वहीं, तीनों बच्चों के परिजनों को सरकार की ओर से मिलने वाली चार-चार लाख रूपए की सहायता राशि स्वीकृत हुई हैं। लेकिन, उन्हें अभी यह राशि मिली नहीं। इस जानकारी के बाद विधायक जयवर्धन ने मौके से शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी और कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव से चर्चा कर सहायता राशि जल्द उपलब्ध कराए जाने की बात कही। विधायक ने कलेक्टर से फोन पर बंजारा समाज को अब आवास योजना का लाभ नहीं मिलने के बारे बताया। साथ ही उन्हें आवास योजना का लाभ और उनकी बस्ती में एक हैंडपंप उपलब्ध कराए जाने की बात कही।
यह भी पढ़ें: Kanha National Park Open: 3 महीने से बंद कान्हा नेशनल पार्क हुआ ओपन, पर्यटक कर सकेंगे दीदार