Manoj Shrivastava: रिटायर्ड IAS अधिकारी मनोज श्रीवास्तव राज्य निर्वाचन आयोग आयुक्त नियुक्त
Manoj Shrivastava: भोपाल। सेवानिवृत्त ACS मनोज श्रीवास्तव पर मोहन सरकार बहुत मेहरबान दिखाई दे रही है। उनको एमपी का राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया गया। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार शाम को आदेश जारी किए। इससे पहले आयोग के आयुक्त रहे बसंत प्रताप सिंह का 6 माह का अतिरिक्त कार्यकाल आज 31 दिसंबर पूरा हुआ है।
नियुक्ति के आदेश जारी
अभी मनोज श्रीवास्तव राज्य पुनर्गठन आयोग प्रशासनिक इकाई के सदस्य थे। इस पद से उन्होंने त्यागपत्र दे दिया है। शाम को राज्य शासन ने राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नई नियुक्ति के आदेश जारी किए। श्रीवास्तव (Manoj Shrivastava) के पहले इस पद पर पूर्व मुख्य सचिव वीरा राणा और रिटायर्ड एसीएस मलय श्रीवास्तव की भी दावेदारी थी। इसके पहले 30 सितम्बर को पूर्व मुख्य सचिव वीरा राणा के रिटायरमेंट के दिन उन्हें नया राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाए जाने के आदेश जारी होने वाले थे।
टल रहा था फैसला
राज्य निर्वाचन आयोग में इसकी तैयारी भी कर ली गई थी और बीपी सिंह ने स्टाफ को हाई-टी देकर खुद को कार्यमुक्त भी बता दिया था। अनुराग जैन को मुख्य सचिव बनाने का आदेश जारी होने के बाद समीकरण बदल गए। इसके बाद वीरा राणा को राज्य निर्वाचन आयुक्त बनने का फैसला टल गया। राज्य निर्वाचन आयुक्त रहे बीपी सिंह का कार्यकाल 30 जून 2024 को खत्म हो गया था। तब सरकार ने किसी नए आयुक्त को नियुक्ति नहीं देते हुए बीपी सिंह को ही पद पर बने रहने के आदेश जारी किए थे। इसमें कहा गया था कि राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यकाल पूरा होने के बाद 6 माह तक पद पर बने रह सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Bairwa Diwas Ujjain: बैरवा दिवस पर उज्जैन पहुंचे सीएम, कहा- महर्षि बालीनाथ परम संत थे