Shahdol Mandir News: 27 साल से पुलिस की कैद में थी लोढ़ा माता रानी, कोर्ट के आदेश के बाद भगवान को मिली रिहाई

Shahdol Mandir News: शहडोल। द्वापर युग में जन्मे भगवान श्रीकृष्ण मथुरा नरेश कंस की जेल से पलभर में बाहर आ गए थे, लेकिन कलियुग में देवी मां की प्रतिमा कानूनी दांव पेंच में कुछ यूं फंसी रही कि बीते 27...
shahdol mandir news  27 साल से पुलिस की कैद में थी लोढ़ा माता रानी  कोर्ट के आदेश के बाद भगवान को मिली रिहाई

Shahdol Mandir News: शहडोल। द्वापर युग में जन्मे भगवान श्रीकृष्ण मथुरा नरेश कंस की जेल से पलभर में बाहर आ गए थे, लेकिन कलियुग में देवी मां की प्रतिमा कानूनी दांव पेंच में कुछ यूं फंसी रही कि बीते 27 वर्षों से शहडोल जिले के ब्यौहारी थाने के मालखाने में ही बंद रही। पिछले 27 वर्षों से पुलिस के मालखाने में कैद देवी प्रतिमा को न्यायालय के आदेश के बाद रिहाई मिली है। नवरात्रि के समय मूर्ति मिलने के बाद ग्रामीण भक्तों ने बड़े धूमधाम के साथ मूर्ति को दोबारा उसी स्थान पर स्थापित कराया।

27 साल पहले मंदिर से चोरी हो गई थी मां की प्रतिमा

दरअसल शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमुनी स्थित लोढ़ा माता मंदिर से वर्ष 1997 में अचानक माता रानी की प्रतिमा गायब हो गई थी। इसकी शिकायत उसी समय ब्यौहारी थाना मे मंदिर के पुजारी प्यारे लाल द्वारा ग्रामीणों के साथ थाना जाकर दर्ज कराई गई थी, जिस पर ब्यौहारी पुलिस अपराध क्रमांक 218/97 पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मूर्ति चोरी का मामला दर्ज किया गया था।

मूर्ति चोर भी हो गए थे गिरफ्तार, मूर्ति हुई मालखाने में बंद

ब्यौहारी पुलिस ने मामला दर्ज करने के 15 दिन के भीतर ही देवी प्रतिमा को बरामद कर लिया था। साथ ही मूर्ति चोरी करने वाले चोर भी गिरफ्तार हो गए थे। परन्तु चोरी का मामला दर्ज हो चुका था इसलिए कानूनी प्रक्रिया के तहत यह मूर्ति सुरक्षार्थ थाने के माल गोदाम मे रखवा दी गई थी, जो पिछले 27 बरस से वही रखी हुई थी। कानूनी दांव पेचों के चलते ग्रामीण भक्तों को मूर्ति वापिस मिलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

Shahdol Mandir News

ग्रामीणों की याचिका पर कोर्ट ने दिया प्रतिमा वापिस देने का आदेश

ग्रामीण भक्तों ने न्यायालय में वकील के माध्यम से अपनी फरियाद प्रस्तुत की जिसके बाद न्यायालय ने 27 साल से कैद मूर्ति को ग्रामीणों को सुपुर्द करने का आदेश दिया। न्यायालय के आदेश के बाद ग्रामीणों को लोढ़ा देवी की प्रतिमा वापस मिल सकी। मूर्ति मिलने के बाद ग्रामीणों ने बड़ी धूमधाम के साथ मूर्ति को दोबारा उसी स्थान (Shahdol Mandir News) में स्थापित कराया जहां से वह चोरी हुई थी। नवरात्रि के समय मूर्ति की स्थापना दोबारा होने से ग्रामीणों के बीच खुशी है।

पुलिस ने प्रतिमा नहीं देने के पीछे बताई यह वजह

इस पूरे मामले में ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडेय ने बताया कि न्यायालय से आदेश मिलने के बाद हमने ग्रामीणों को मूर्ति वापस सौंप दी है। यह मामला 27 साल पुराना था, मामला चोरी का था, इस कारण बिना न्यायालय के आदेश मूर्ति नहीं दी जा सकती थी। कोर्ट द्वारा आदेश जारी होते ही पुलिस ने लोढ़ा माता की मूर्ति मंदिर (Shahdol Mandir News) के वर्तमान पुजारी प्यारेलाल को सौंप दी है।

यह भी पढ़ें:

Mandre Ki Mata Temple: सिंधिया राजघराने की कुलदेवी हैं ‘मांढरे की माता’, इनके दर्शन मात्र से मिलती है अद्भुत शांति

Dhumavati Temple Datia: इस मंदिर में सुहागन स्त्रियां नहीं कर सकती देवी मां के दर्शन, नमकीन का लगता है भोग

Sagar Baghraj Temple: सागर का ऐसा मंदिर जहां सांप दिखने पर बदल जाती है किस्मत! नवरात्रि में दर्शन देते हैं ‘अजगर दादा’

Tags :

.