Sidhi District Panchayat: जिला पंचायत के आदेश विभाग में फाइलों को जलाने का वीडियो वायरल, यह है मामला

Sidhi District Panchayat: सीधी। जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। यहां पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया गया। उस वीडियो में दिख रहा है कि दो...
sidhi district panchayat  जिला पंचायत के आदेश विभाग में फाइलों को जलाने का वीडियो वायरल  यह है मामला

Sidhi District Panchayat: सीधी। जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। यहां पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया गया। उस वीडियो में दिख रहा है कि दो लोग फाइल जला रहे हैं, जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया में डाल दिया। इसे मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अब अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।

घोटाले करके रिकॉर्ड जला दो

ट्विटर में यह ट्वीट भी किया गया है कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने पिछले कुछ सालों में भ्रष्टाचार के तरीके को बहुत अपग्रेड कर दिया। मसलन करोड़ों के घोटाले करो और रिकॉर्ड जला दो। इस ट्वीट के बाद पूरे जिले में इस मामले की चर्चा जोरों से होने लगी है। जब इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि सीधी जिले में आरईएस विभाग के द्वारा अरबों का भ्रष्टाचार किया गया। भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए एक कंप्यूटर ऑपरेटर की इतनी हिम्मत पड़ जाती है कि वह अपना क्षेत्र छोड़कर सीधी में आता है और फाइलों को उठाकर जला देता है।

कर्मचारियों में किसी का डर नहीं

यहां के नेताओं और अन्य कर्मचारी का कद इतना बड़ा हो गया है कि वह अपने अधिकारी तक से अनुमति नहीं लेते। अगर इस पर प्रदेश सरकार या जिला प्रशासन कार्रवाई नहीं करता तो आगे हम धरना प्रदर्शन करेंगे। जिस प्रकार हिमांशु तिवारी को हटाया है उसी प्रकार इसे भी हटाने के एवज में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जब इस वीडियो के संबंध में प्रभारी RES विभाग के कार्यापालन यंत्री मनोज कुमार बाथम से बात की गई तब उन्होंने बताया कि यह वीडियो शनिवार का है। कंप्यूटर ऑपरेटर नीलेश पांडे के द्वारा दस्तावेजों को जलाया गया। वीडियो वायरल होने के बाद हमने नोटिस कर उनसे जवाब मांगा है। संतोष जनक जवाब न होने पर निश्चित ही तौर पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Jaywardhan Singh Reached Nivoda: राधौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह पहुंचे निवोदा, शोकाकुल परिवारों को दी सांत्वना

यह भी पढ़ें: Garba Controversy: गरबा पांडाल में गौमूत्र पीकर एंट्री देने पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का बड़ा बयान, BJP भी करेगी सपोर्ट!

Tags :

.