Highhandedness of Sabalgarh SDM: सबलगढ़ एसडीएम वीरेंद्र कटारे की दबंगई का वीडियो वायरल, विवादों से रहा है पुराना नाता!

Highhandedness of Sabalgarh SDM: मुरैना के सबलगढ़ एसडीएम वीरेंद्र कटारे एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। खाद को लेकर मामला गर्मा गया है।
highhandedness of sabalgarh sdm  सबलगढ़ एसडीएम वीरेंद्र कटारे की दबंगई का वीडियो वायरल  विवादों से रहा है पुराना नाता

Highhandedness of Sabalgarh SDM: मुरैना। जिले के सबलगढ़ से एक वीडियो वायरल हुआ है। हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सबलगढ़ एसडीएम की दबंगई का वीडियो एक बार फिर सामने आया है। किसानों की खाद की समस्या को लेकर खाद वितरण केंद्र सबलगढ़ पहुंचे जिला पंचायत सदस्य के साथ एसडीएम वीरेंद्र कटारे की धक्का-मुक्की हो गई। यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है।

किसानों को खाद नहीं मिलने पर खींचातानी

अमर सिंह धाकड खाद वितरण की अव्यवस्थाओं को लेकर कृषि उपज मंडी पहुंचे थे। किसानों को खाद नहीं मिलने से वे काफी नाराज थे। खाद वितरण कर्मचारियों ने जिला पंचायत सदस्य पर हमला कर दिया। उनकी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया। यही नहीं मौके पर एसडीएम भी पहुंचे लेकिन उन्होंने भी जिला पंचायत सदस्य के साथ कई बार धक्का-मुक्की की। जिला पंचायत में अमर सिंह धाकड़ कृषि सभापति भी हैं। विवाद की वजह किसानों को समय पर नहीं मिलना रहा। जबकि बाजार में खाद की जमकर ब्लैक मेलिंग हो रही है।

सबलगढ़ एसडीएम कई बार सुर्खियों में रहे हैं

इससे पहले भी कई बार सबलगढ़ एसडीएम वीरेंद्र कटारे एक आम नागरिक से धक्का-मुक्की करते हुए नजर आए थे। उसके बाद उन्होंने नगर पालिका सीएमओ को भी धमकी दी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अभी फिलहाल जिला पंचायत सदस्य के साथ खींचतान का वीडियो वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Jabalpur Crime News: 12 साल से थी जिससे मोहब्बत, उसी ने दिया धोखा, प्रेमिका ने की खुदकुशी

 यह भी पढ़ें: Gwalior Fraud Case: सगी बहन 25 तोला सोना लेकर फरार, भाई ने दर्ज कराया धोखाधड़ी का मामला

Tags :

.