Delhi New CM: आतिशी मार्लेना होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, AAP विधायक दल की बैठक में फैसला
Delhi New CM: दिल्ली को आज (मंगलवार, 17 सितंबर को) नया मुख्यमंत्री मिल गया है। आतिशी मार्लेना (Delhi New CM Atishi Marlena) दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी। आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम पर मुहर लगी है। वर्तमान में आतिशी आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेताओं में से एक हैं।
आतिशी होंगी दिल्ली की नई CM मुख्यमंत्री
दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी (AAP) के चीफ व्हिप दिलीप पांडे ने प्रस्ताव रखा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ही मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव रखें। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा। बैठक में मौजूद सभी विधायकों ने खड़े होकर प्रस्ताव को स्वीकार किया। इस तरह से आतिशी मार्लेनो आम आदमी पार्टी दिल्ली विधायक दल की नेता चुनी गईं।
#Atishi :- आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री@AamAadmiParty @AAPDelhi @ArvindKejriwal @msisodia @SanjayAzadSln @rakhibirla @AtishiAAP @Saurabh_MLAgk @kgahlot @KejriwalSunita#AAP #AamAadmiParty #Delhi #resign #resigncm #ArvindKejriwalResign #HindFirst #BreakingNews #MPFirst pic.twitter.com/02wogYGNxF
— MP First (@MPfirstofficial) September 17, 2024
जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने किया था इस्तीफे का ऐलान
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आने के बाद पद से इस्तीफा (Arvind Kejriwal Resigns) देने का ऐलान किया था। ऐसे में आज दोपहर 12 बजे के करीब आम आदमी पार्टी विधायक दल के नए नेता और दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करने वाली है।
विधायक दल की बैठक
वहीं, विधायक दल की बैठक से पहले आप विधायक गोपाल राय ने कहा, "विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि जब तक जनता उन्हें दोबारा समर्थन नहीं देती और उन्हें जिता नहीं देती, तब तक वह सीएम नहीं रहेंगे। इस दौरान पार्टी ही मुख्यमंत्री चुनेगी और सरकार उस सीएम (Delhi New CM) के नेतृत्व में काम करेगी। दिल्ली में एक बार फिर सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार बनेगी।"
26-27 सितंबर को दिल्ली विधानसभा का सत्र
आम आदमी पार्टी ने 26 और 27 सितंबर को दिल्ली विधानसभा का सत्र बुलाया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सत्र में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का पहला भाषण हो सकता है।
दिल्ली के नए सीएम को लेकर सौरभ भारद्वाज का बड़ा बयान
वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर आयोजित बैठक में पहुंचे आम आदमी पार्टी विधायक एवं दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "मुझे इस बारे में (दिल्ली के नए सीएम) कोई जानकारी नहीं है। नया सीएम मंत्रिपरिषद में से कोई होगा या विधायकों में से लेकिन हम आपको बता देंगे। जहां तक मैं अरविंद केजरीवाल की राजनीति को समझता हूं, मुझे नहीं लगता कि सीएम सुनीता केजरीवाल होंगी, उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं है।"
ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, देश-विदेश से मिल रहे बधाई संदेश